वुहान : लेइशनशान अस्पताल का संचालन शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 5 फरवरी (आईएएनएस)| नए कोरोना वायरस निमोनिया रागियों के उपचार के लिए वुहान में नव निर्मित लेइशनशान अस्पताल का संचालन बुधवार से शुरू हुआ। जबति कुछ समय पहले बनकर तैयार हुए हुओशनशान अस्पताल में मंगलवार से रोगियों की भर्ती शुरू हो गई। लेइशनशान अस्पताल का निर्माण 26 जनवरी से शुरू हुआ, जिसका कुल क्षेत्रफल 79.7 हजार वर्ग मीटर है, जहां 1600 बिस्तर उपलब्ध हैं और दो हजार से अधिक चिकित्सक काम कर सकते हैं। इस अस्पताल में आईसीयू के लिए 60 बिस्तर उपलब्ध हैं। अस्पताल पृथक कक्ष, चिकित्सकों का बैठक कक्ष, मिश्रित रसद कक्ष, तीन मुख्य क्षेत्रों में बंटा हुआ है।

हुओशनशान और लेइशनशान, दोनों अस्पताल खास तौर पर नए कोरोना वायरस से संक्रमित निमोनिया रोगियों के उपचार के लिए बने हैं। वर्तमान में वुहान शहर में तीन वर्गाकार कक्ष अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है, जहां नए कोरोना वायरस से कम संक्रमित रोगियों का इलाज किया जाएगा। वगार्कार कक्ष अस्पताल सेना की चलित चिकित्सा प्रणाली का एक भाग है, जिसका विभिन्न आपातकालीन उपचार के लिए व्यापक तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।


(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)