वुयुआन काउंटी में ह्वांगलींग गांव में भारी परिवर्तन

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। चीन के च्यांगशी प्रांत की वुयुआन काउंटी में स्थित ह्वांगलींग गांव में जोरदार फसलों के सुन्दर ²श्य नजर आ रहे हैं। लेकिन यहां दस साल पहले एक सुनसान गांव था।

पहाड़ों में स्थित ह्वांगलींग गांव की प्राकृतिक स्थिति खराब है और इसी वजह से अधिकांश गांववासियों को बाहर जाकर काम करना पड़ता था। वर्ष 2009 में स्थानीय सरकार की मदद से इस गांव में सांस्कृतिक पर्यटन और निवास मुद्दों का विकास किया गया और साथ ही इस गांव के 320 गांव वासियों को स्थानांतरित किया गया। इसके बाद गांववासियों ने होम स्टे, रेस्त्रां, तरह-तरह की दुकानों आदि चलाना शुरू किया। कुछ और ने अपने पुराने मकानों को किराये पर दे दिया और इससे भी वे हजारों युआन की आय कमा सकते हैं। दूसरे गांव वासियों ने पर्यटन कोरोबारों या कंपनियों में नौकरी मिलकर काम किया है।


आज ह्वांगलींग गांव पर्यटन स्थल बन गया है जिस का दौरा करने के लिए प्रति दिन तीस हजार पर्यटक आते रहे हैं। इस पर्यटन स्थल के आसपास भी 200 से अधिक पर्यटन कोरोबार खोले गये हैं, गांववासियों की औसत वार्षिक आय 60 हजार युआन तक रही है।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)