व्यापार वातावरण की वैश्विक रैंकिंग में चीन 46 से 31 पर पहुंचा

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| विश्व बैंक ने वैश्विक व्यापार वातावरण रिपोर्ट वर्ष 2020 जारी की। चीन के व्यापार वातावरण का वैश्विक रैंकिंग गत वर्ष के 46वें से इस वर्ष 31वें स्थान तक पहुंच गया, जो विश्व के पहले 40 देशों में शामिल हुआ है। विश्व बैंक के चीनी ब्यूरो के प्रधान रेइ जे ने कहा कि चीन ने मध्य व लघु उद्यमों के लिए व्यापार वातावरण का सुधार करने में बड़ी कोशिश की, और सकारात्मक सुधार किया। व्यापार वातावरण के कई सूचकांकों में प्रशंसनीय प्रगति हासिल हुई है।

गौरतलब है कि विश्व बैंक ने वर्ष 2003 से हर साल वैश्विक व्यापार वातावरण रिपोर्ट जारी की, और दस मूल्यांकन सूचकांकों के अनुसार विश्व के 190 आर्थिक समुदायों के व्यापार वातावरण का मूल्यांकन करके रैंकिंग बनाया।


इस वर्ष व्यापार वातावरण के मूल्यांकन में चीन ने 100 अंकों में 77.9 अंक प्राप्त किए हैं। चीन के पेइचिंग व शांगहाई दोनों शहरों के संबंधित विभागों ने वर्ष 2018 के 2 मई से वर्ष 2019 के 1 मई तक व्यापार वातावरण को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए हैं। विश्व बैंक ने इन में नौ क्षेत्रों के सुधार की पुष्टि की जिससे आठ सूचकांकों की रैंकिंग में इजाफा हुआ।

(साभार—चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)