व्यक्ति की हत्या के 6 महीने बाद पिता व भाई गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

बरेली (उत्तर प्रदेश), 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बरेली में करीब छह महीने पहले संपत्ति विवाद में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई और पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक के शव को आरोपियों ने गुप्त तरीके से दफन कर दिया था।

यह घटना अप्रैल में किला पुलिस स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ल में हुई थी।


मृतक की पत्नी ने पति की अचानक मौत के बाद कई बार पुलिस से संपर्क किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अंतत: मृतक के शरीर को बुधवार को निकाला गया और शव परीक्षण के लिए भेज दिया गया।

सर्कल अधिकारी साद मियां ने कहा कि ऑटोप्सी रिपोर्ट ने पुष्टि की कि आदमी की छाती और सिर में गोली लगने से मौत हो गई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि उनकी मौत स्वाभाविक नहीं थी।


मृतक के पिता और भाई के खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। गुरुवार को दोनों को हिरासत में ले लिया गया।

बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने किला एसएचओ मनोज कुमार को पीड़ित महिला की शिकायतों पर कार्रवाई न करने पर निलंबित कर दिया है।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)