छत्तीसगढ़ : पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने नगरपालिका का किया घेराव, मटकी फोड़कर धरने पर बैठीं

  • Follow Newsd Hindi On  

गर्मियों के बढ़ने के साथ ही पानी की समस्याएं भी बढ़ने लगती हैं। देश भर में पानी की किल्लत से लोग परेशान हो रहे हैं। कहीं लोग गंदा पानी पीने पर मजबूर है तो कहीं हैंडपंप जवाब दे चुके हैं। छत्तीसगढ़ में पानी की समस्या से जूझ रहीं कुम्हारी की महिलाओं ने नगरपालिका का घेराव कर जमकर नारेबाजी की है। पानी की समस्या को लेकर मांगे मनवाने के लिए खाली मटकियां फोड़कर महिलाएं घंटों धरने पर बैठी रहीं।

गौरतलब है कि यहां नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 23 में सबसे ज्यादा पानी की समस्या सामने आ रही है। इसी के चलते सोमवार सुबह 11 बजे बड़ी संख्या में नारेबाजी करती हुईं महिलाएं नगरपालिका पहुंची। जहां पर मुख्यद्वार पर खाली मटकियां फोड़ कर महिलाएं धरने पर बैठ गईं।


खबरों के अनुसार महिलाओं ने इस दौरान नगरपालिका के अंदर बैठे पार्षद, अधिकारी और आम लोगों को बाहर आने नहीं दिया और ना ही बाहर से किसी को अंदर जाने दिया। महिलाओं के साथ वार्ड पार्षद अनिल साहू, उपाध्यक्ष लोकेश साहू और नेता प्रतिपक्ष मिथलेश यादव भी धरने पर बैठे।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि बोर खनन के लिए इज़ाज़त दे दी गई है लेकिन नियमतः पहले इसे पीआईसी में प्रस्तुत करना आवश्यक है। लेकिन महिलाएं मानने को तैयार नहीं है. महिलाओं का कहना है कि पिछले 12 दिनों से वार्ड में पानी नही आ रहा है। तीन दिन पहले पालिका को अल्टीमेटम दे दिया गया था लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे नाराज महिलाएं धरने पर बैठ गईं।

 


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)