Wazirganj Vidhan Sabha Constituency, Bihar Election 2020: कांग्रेस-बीजेपी में होगा कड़ा घमासान, जनता किसे देगी मौका?

  • Follow Newsd Hindi On  
Siwan Vidhan Sabha Seat result and history

Wazirganj Vidhan Sabha Seat, Bihar Election 2020: वजीरगंज (Wazirganj) विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी करने में तमाम दल एक-दूसरे को मात देने के लिए हरसंभव कोशिश में है। वर्तमान में यहां से कांग्रेस के अवधेश कुमार सिंह विधायक है। उन्होंने बीजेपी के विरेंद्र सिंह को हराकर ये कुर्सी हासिल की है। इससे पहले वजीरगंज सीट पर बीजेपी का कब्जा था।

वजीरगंज सीट के पिछले नतीजे


बीजेपी अबकी बार अपनी खोई सीट दोबारा पाने की जुगत में लगी है। 2010 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के विरेंद्र सिंह का वजीरगंज सीट पर कब्जा हुआ। 2010 में विरेंद्र कुमार ने कांग्रेस के अवेधश कुमार सिंह को हराया था। वहीं साल 2015 में अवधेश कुमार सिंह ने विरेंद्र कुमार से इस सीट को छिन लिया।

इस सीट का चुनावी समीकरण

वजीरगंज में कुल मतदाता 280347 है. जिसमें पुरूष मतदाता की संख्या 52 प्रतिशत के आसपास है। वहीं महिला मतदाता की संख्या 47 प्रतिशत है।


वजीरगंज सीट के अब तक के विजेता और उपविजेताओं की सूची इस प्रकार है-

Year Winner Party Votes Runner Up Party Votes
2015 Awadhesh Kumar Singh INC 80107 Birendra Singh BJP 67348
2010 Virendra Singh BJP 38893 Awadhesh Kumar Singh INC 21127

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)