WBBSE Madhyamik Result 2019: बंगाल 10वीं में 86.07 फीसदी छात्र पास, सुगाता दास ने किया टॉप

  • Follow Newsd Hindi On  
CBSE 12th Compartment result 2020: सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे देखें

WBBSE 10th Madhyamik Result 2019: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं परीक्षा का रिजल्टट जारी कर दिया है। इस बार West Bengal 10th result में कुल 86.07 फीसदी पास हुए हैं। West Bengal madhyamik result 2019 सुबह 9 बजे जारी किए गए। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org और wb.allresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। छात्र रिजल्ट जारी होने के दिन से ही अपने स्कूलों से मार्कशीट ले सकते हैं।

रिजल्ट की खास बातें


  • 86.07 फीसदी छात्र हुए पास।
  • सुगाता दास ने 694 अंकों के साथ किया टॉप।
  • ईस्ट मिदनापुर का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। यहां 96.10 फीसदी छात्र पास हो गए हैं।
  • कोलकाता 92.13 फीसदी रिजल्ट के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स पर सुबह 10 बजे से देख सकेंगे। रिजल्ट (West Bengal 10th result) ‘Madhyamik Results 2019’ एप से भी देखा जा सकता है। इस एप को Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है।

पिछले वर्ष पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं में 85.49 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। 98.4% अंकों के साथ कूच बिहार की संजीवनी देबनाथ ने टॉप किया।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)