Weather Forecast Updates: दिल्‍ली समेत इन राज्‍यों में चलेगी शीतलहर, कोहरा बढ़ाएगा मुसीबत, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश

  • Follow Newsd Hindi On  

Weather Forecast Updates:  उत्तर भारत (North India) के पहाड़ी इलाकों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है। पिछले कुछ दिन रात के समय शीतलहर से राहत मिली थी, लेकिन मंगलवार रात को एक बार फिर तेज ठंडी हवाओं से आदमी कांपने लगा। वहीं, मौसम विभाग (weather department) की मानें तो 22 जनवरी तक हालात ऐसा ही रहेंगे। अभी दिन का तापमान सामान्य से करीब 4 डिग्री नीचे चल रहा है और राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में यह गिरकर 3 डिग्री तक जा सकता है। बताया गया कि उत्तर पश्चिम (North West) से ठंडी हवाएं भी उत्तर भारत में दस्तक देंगी, जिसके चलते रात का तापमान और नीचे जाएगा।

इससे पहले, आईएमडी ने 13-15 जनवरी तक शीत लहर के बारे में चेतावनी जारी की थी, हालांकि, अब मौसम विभाग ने 22 जनवरी तक समय बढ़ा दिया है। बताया गया कि मंगलवार से हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड जैसे उत्तरी राज्यों में घना कोहरा छा सकता है। इसके अलावा, इससे गर्म दिन और अधिक ठंडी रातें होंगी।


अगले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान

अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड के उत्तरी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश के ऊंचाई वालों इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है। देश के बाकी हिस्सों में मौसम मुख्यत: साफ रहेगा। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार और उपहिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा। उत्तर-पश्चिम भारत में बर्फीली हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा जिससे इन भागों के न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट आने का अनुमान है।

आईएमडी के अनुसार अगले दो दिनों में उत्‍तराखंड के कुछ इलाकों और 20 व 21 जनवरी को दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शीतलहर चलेगी। इन राज्‍यों के अधिकांश इलाके शीतलहर की चपेट में रहेंगे। वहीं मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)