Well done CA Sahab Movie: वेल डन सीए साहब 27 जून को रिलीज़ होगी

  • Follow Newsd Hindi On  
Well done CA Sahab Movie

Well done CA Sahab Movie: 100 साल की भारतीय सिनेमा की कहानी में पहली बार कोई फिल्म एक सीए की लाइफ पर बनी है! ना कोई सुपरस्टार, ना करोड़ो की एडवरटाइजिंग – बस कुछ जुनूनी लोग बेहोश से, एक्सेल छोड़ कैमरा उठाया और बना डाला दिल सेएक्स फिल्म वेल डन सीए साहब।

यह हिंदी फीचर फिल्म, प्रोडक्ट्स की है फिगर्स एंड फ्रेम्स एलएलपी ने – और थिएटर्स की फिल्में पूरे भारत में 27 जून, 2025 को हो रही हैं! ये सिर्फ एक और कंटेंट वाली फिल्म नहीं है। ये एक श्रद्धांजलि है उन लाखों पीड़ितों को जो सीए बनने की जंग लड़ रहे हैं, दिन-रात मुग्धा माथा पच्ची में लगे रहते हैं – और फिर भी सपनों का पीछा नहीं करते।


फिल्म को लिखा और प्रोड्यूस किया है खुद एक सीए ने – सीए आदित्य त्रिवेदी, सिद्धांत सिद्धांत छोड़ो कहानी अपनी ‘कथा’ बना ली। डायरेक्शन और एडिटिंग की कमान संभाल रहे हैं सर्वेश कुमार सिंह। साथ ही, इंडी प्रोडक्शंस ने दिया है अनोखा तड़का।

Well done CA Sahab Cast

कास्ट में हैं गोपाल दत्त, सयानदीप सेनगुप्ता, निश्मा सोनी, ज्योति कपूर, गौरव पासवाला – हर कोई अपने रोल में टीडीएस के फॉर्म में पैन नंबर फिट करता है! प्रतिष्ठित है संचित बलहारा का (याद है न बाजीराव मस्तानी?)


साउंड डिज़ाइन समीरन दास ने किया है (जिन्होंने पठान में भी धमाका किया था)। फिल्म की शूटिंग हुई है पूरे दिल से और आसपास की गैलरी में – इसलिए है वो रॉ देसी टेस्ट, जो सीधे दिल लगे पे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)