West Bengal Elections 2021: पश्चिम बंंगाल में नई हिंदुत्ववादी पार्टी की एंट्री, BJP के लिए बड़ा झटका

  • Follow Newsd Hindi On  
Warisaliganj Assembly Seat, Bihar Election, Bihar Assembly Election, Bihar Election News 2020, Bihar Vidhan Sabha Election, Bihar Chunav, Bihar Election 2020 Date, Bihar News, Bihar Assembly Election Result, Election In Bihar, Bihar Assembly Seats, वारसलीगंज विधानसभा सीट, बिहार विधानसभा चुनाव" />

West Bengal Elections 2021: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी(BJP) इस बार राज्य में सरकार बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसके मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से काफी पहले ही अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि राज्य में सरकार बनाने का सपना देख रही बीजेपी की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लग सकता है.

दरअसल, राज्य में एक नई हिंदुत्ववादी पार्टी की एंट्री हो गई है और यह पार्टी भारतीय जनता पार्टी का ‘खेल’ खराब कर सकती है. रविवार को हिंदू समहति( Hindu Samhati) नामक एक हिंदुत्ववादी संगठन ने अपनी नई पार्टी का ऐलान कर राज्य में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हिंदू समहति संगठन ने अपनी पार्टी का नाम ‘जन समहति’ (Jan Samhati) रखा है.


जन समहति पार्टी की नजर पश्चिम बंगाल के हिंदू वोटरों पर है, जिसके सहारे भारतीय जनता पार्टी भी अपनी नैय्या पार लगाना चाहती है.. सबसे खास बात यह है कि जिस संगठन ने इस पार्टी का ऐलान किया है, उस संगठन हिंदू समहति की स्थापना तपन घोष(Tapan Ghosh) ने किया है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि तपन घोष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पूर्व प्रचारक रह चुके हैं.

तपन घोष ने साल 2008 में  हिंदू समहति संगठन की स्थापनी की थी. इसके बाद अब बंगाल विधानसभा चुनाव में इस संगठन ने अपनी पार्टी बनाकर कम से कम 170 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करने का ऐलान किया है. रविवार को संगठन ने अपना फाउंडेशन डे मनाया और इसी दिन राज्य विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने का ऐलान किया. इस संगठन की राज्य के कई जिलों में पैठ है. खासकर बंगाल के दक्षिणी इलाकों में यह काफी मजबूत मानी जाती है.


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)