पश्चिम बंगाल में मॉब लिंचिंग: कूचबिहार में गाय चोरी के शक में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग, मामूली विवाद में गांव के पंच को पीट-पीटकर मार डाला

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। गाय चोरी के शक में भीड़ ने दो लोगों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना गुरुवार सुबह कोतवाली थाना अंतर्गत पुटीमारी के पास फुलेश्र्वरी इलाके में घटी है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रकाश दास और बाबला मित्र के रूप में हुई है। ये दोनों ही माथाभांगा इलाके के रहने वाले थे।

बताया जा रहा है कि प्रकाश दास और बाबला मित्र पिकअप वैन में मवेशी लेकर जा रहे थे। इसी दौरान फुलेश्वरी के पास इन्हें रोक कर कुछ लोग पूछताछ करने लगे। दोनों पर गाय चोरी का आरोप लगाते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। भीड़ ने भी दोनों लोगों को पीटना शुरू कर दिया और पिकअप वैन को आग के हवाले कर दिया। भीड़ ने इतना पीटा की दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ने दोनों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस प्रकाश और बाबला को जिला अस्पताल ले कर गई, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।


जिला पुलिस अधीक्षक संतोष निंबलकर ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शुरूआती जांच में पता चला है कि दोनों को गाय चोर समझकर भीड़ ने पीटना शुरू कर दिया। भीड़ की पिटाई से दोनों लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने अबतक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।


जब मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचे थे महात्मा गांधी!


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)