West Bengal Election: गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरे में दिखायेंगे ताकत, दूसरे दिन करेंगे रोड शो

  • Follow Newsd Hindi On  
West Bengal Election: गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरे में दिखायेंगे ताकत, दूसरे दिन करेंगे रोड शो

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव करीब है , चुनाव से पहले सियासत गर्माती नज़र आ रही है। दंगल में ममता बनर्जी (Mamata Banarjee) को मात देना आसान नहीं है । बंगाल पर पिछले 10 सालों से ममता बनर्जी राज कर रही हैं। चुनावी रणनीति के धुर्नंधर केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह (Amit Shah) बंगाल में ममता दीदी को टक्कर देने के लिए बंगाल की धरती पर सियासत करने उतरें हैं।

पश्चिम बंगाल में आज गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह के दौरे का दूसरा दिन है । अमित शाह आज सुबह 11 बजे बोलपुर में विश्वभारती विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे । वहीं लोकगायक बासुदेव दास के घर पर भोजन का भी कार्यक्रम है। दोपहर 2 बजे अमित शाह रोड शो करेंगे ।


बंगाल के पहले दिन की रैली में अमित शाह ममता सरकार (Mamata Banerjee Govt) पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि जब तक चुनाव आएंगे तब तक ममता बनर्जी पार्टी में अकेली रह जाएंगी। गृह मंत्री अमित शाह ने ये दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी (BJP) बंगाल में दो सौ से ज्यादा सीटें लाएगी ।

मिदनापुर में रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा कि, ममता बनर्जी ने भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया है । साथ ही उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का मां, माटी, मानुष से कोई रिश्ता नहीं रह गया है और पश्चिम बंगाल अब बदलाव करके मानेगा । इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मिदनापुर में एक किसान के घर खाना खाया । रैली के दौरान उनके साथ बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय भी मौजूद रहे ।

रैली के दौरान सुवेंदु भी रहे मौजूद

भाजपा में शामिल होने के बाद सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सभा मंच से उन्होंने हुंकार भरते हुए ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का नाम नहीं लेते हुए उन्हें सार्वजनिक रूप से रंगदार करार दिया और तोलाबाज भाईपो ( रंगदार भतीजा) हटाओ का नारा दिया। भाजपा में शामिल होने के बाद सुवेंदु ने पीएम मोदी (PM Modi) और अमित शाह (Amit Shah) की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने पीएम मोदी को देश की आन बान और शान बताया । सुवेंदु ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में तृणमूल दूसरे नंबर पर होगी जबकि भाजपा की सरकार बनेगी।


सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari ) के आलावा ये नेता हुए भाजपा में शामिल

सुवेंदु अधिकारी के अलावा भाजपा में शामिल होने वालों में बद्र्धमान पूर्व के तृणमूल सांसद सुनील मंडल, अलीपुरद्वार से पूर्व तृणमूल सांसद दशरथ तिर्के, वणश्री मैती (तृणमूल विधायक, उत्तर कांथी, पूर्व मेदिनीपुर), तापसी मंडल (माकपा विधायक, हल्दिया, पूर्व मेदिनीपुर), अशोक डिंडा (भाकपा विधायक, तमलुक, पूर्व मेदिनीपुर), सुदीप मुखर्जी (कांग्रेस विधायक, पुरुलिया), विश्वजीत कुंडू (तृणमूल विधायक, कालना, पश्चिम बद्र्धमान), सैकत पांजा (तृणमूल विधायक, मंतेश्वर), शीलभद्र दत्त (तृणमूल विधायक, बैरकपुर, उत्तर 24 परगना), दीपाली विश्वास (तृणमूल विधायक, गाजोल, मालदा), सुकरा मुंडा (तृणमूल विधायक, नागराकाटा, जलपाईगुड़ी) तथा पूर्व मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी शामिल हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)