West Bengal Election: प्रशांत किशोर का दावा पश्चिम बंगाल में दहाई के आंकड़े भी नहीं पार कर पायेगी BJP

  • Follow Newsd Hindi On  
क्या दिल्ली के बाद अब बिहार होगी प्रशांत किशोर के लिए नई रणभूमि?

पश्चिम बंगाल में चुनाव की काफी करीब है।सत्तारूढ़ टीएमसी (TMC) और बीजेपी (BJP) जोर-शोर से तैयारियों में लग गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर थे। अमित शाह ने वहां 200 से अधिक सीटों पर जीत का दावा किया है।

वहीँ प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को दहाई के आंकड़े तक पहुंचने में ही संघर्ष करनाा पड़ेगा।


उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ,

“मीडिया का एक वर्ग भले ही कितना हाइप क्रिएट कर ले लेकिन सच तो यह है कि भाजपा को बंगाल चुनाव में दहाई का आंकड़ा भी पार करने में संघर्ष करना पड़ेगा।”

यही नहीं प्रशांत किशोर ने दावा किया कि अगर वह गलत होते हैं तो वह ट्विटर छोड़ देंगे । उन्होंने अपने ट्वीट को सेव करने की अपील करते हुए कहा कि अगर बीजेपी का प्रदर्शन इससे बेहतर रहता है तो वह ट्विटर छोड़ देंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)