पश्चिम बंगाल: माकपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री श्यामल चक्रवर्ती का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

  • Follow Newsd Hindi On  
पश्चिम बंगाल: माकपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री श्यामल चक्रवर्ती का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

पश्चिम बंगाल में CPI(M) के वरिष्ठ नेता श्यामल चक्रवर्ती (Shyamal Chakraborty) का 76 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें 30 जुलाई को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पार्टी के एक नेता ने कहा कि वह बीते कुछ दिन से वेंटिलेटर पर थे और गुरुवार दोपहर को उनका निधन हो गया।

CPI(M) ने अपने वरिष्ठ नेता के निधन पर ट्वीट कर कहा, ‘पार्टी श्यामल चक्रवर्ती के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करती है. कॉमरेड श्यामल एक अनुभवी ट्रेड यूनियन नेता, पूर्व मंत्री और सीपीआई (एम) के केंद्रीय समिति के सदस्य थे। आज देश में मजदूर वर्ग और वामपंथी आंदोलन ने एक महत्वपूर्ण आवाज खो दी है।’



वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी ने भी ट्रेड यूनियन के जानेमाने नेता के निधन पर संवेदना जाहिर की है। सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, “पूर्व नेता, पूर्व सांसद और बंगाल के पूर्व मंत्री श्यामल चक्रवर्ती के निधन से दुखी हूं। उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना है।”

श्यामल चक्रवर्ती साल 1982 से 1996 तक तीन बार पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री रहे। वह दो बार राज्यसभा सदस्य और ट्रेड यूनियन के नेता भी रहे।चक्रवर्ती के परिवार में उनकी बेटी ऊषासी चक्रवर्ती हैं, जो कि अभिनेत्री हैं।

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से जान गंवाने वाले चक्रवर्ती दूसरे बड़े नेता हैं। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनाश घोष का इस महामारी से जून में निधन हो गया था। बुधवार को विधाननगर नगर निगम के पार्षद सुभाष बोस का भी कोविड-19 के चलते निधन हो गया था।


तृणमूल कांग्रेस विधायक तमोनाश घोष का हुआ निधन, मई में पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)