WBBME Results 2020: पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड के नतीजे हुए जारी, यहां दिए लिंक से देखें रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
UP Board 10th, 12th Compartment result 2020: जारी किए गए कंपार्टमेंट के नतीजे, ऐसे करें चेक

WBBME Results 2020: पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड ने आलिम, फाजिल और उच्च मदरशाह (एचएस) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की बेवसाइट http://www.wbbme.org/Result.Publish.aspx पर उपलब्ध है। WB मदरसा के छात्र रोल नंबर और जन्म तिथि प्रदान करके wbbme परिणाम 2020 की जांच कर सकते हैं।

पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन (WBBME) ने FEB- मार्च महीने में कक्षा 10 वीं, 11 वीं और 12 वीं (उच्च मदरसा (HM), अलीम, फाजिल) 2020 परीक्षा आयोजित कराई थी। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं। पिछले काफी दिनों से मदरसा बोर्ड के छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।


पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन बोर्ड द्वारा कक्षा Madrasah के एग्जाम लॉकडाउन के पहले ही सफलतापूर्वक संपन्न करा लिये गए थे, लेकिन देश में घोषित लॉकडाउन के कारण बोर्ड ]की कॉपियाँ देर से चेक हुई। इसलिए इस बार मदरसा बोर्ड भी देरी से रिजल्ट की घोषणा की गई।

WB मदरसा बोर्ड परिणाम 2020 जल्द ही www.exametc.com पर जारी किया गया है। वेबसाइट ने पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड परिणाम 2020 प्राप्त करने के लिए पूर्व पंजीकरण  पहले ही  शुरू कर दिया था। एचएम, अलीम, फाजिल के छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और फोन नंबर की जरूरत पड़ेगी।

कैसे चेक करें पश्चिम बंगाल बोर्ड Madrasah का रिजल्ट-

पश्चिम बंगाल बोर्ड की वेबसाइट- wbresults.nic.in पर जाएं।


यहां Madrasah एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें।

इसके बाद अपना रोल नंबर यहां दर्ज करें।

इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)