VIDEO: नुसरत जहां ने कोलकाता में खींचा भगवान जगन्नाथ का रथ, फ़तवे को लेकर कही ये बात

  • Follow Newsd Hindi On  
VIDEO: नुसरत जहां ने कोलकाता में खींचा भगवान जगन्नाथ का रथ, फ़तवे को लेकर कही ये बात

देश के कई शहरों में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है। अभिनेत्री से सांसद बनीं नुसरत जहां (Nusrat Jahan) कोलकाता में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं। साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी मौजूद रहीं। नुसरत ने अपने पति निखिल जैन के साथ पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया। नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने ममता बनर्जी के साथ भगवान का रथ भी खींचा।

इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता ने 48वीं रथयात्रा समारोह के उद्घाटन के लिए विशेष अतिथि के रूप में निमंत्रण स्वीकार करने के लिए नुसरत जहां को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “नुसरत एक नए भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं जहा सबका सम्मान होता है। दूसरों की धार्मिक मान्यताओं का आदर करने और उनके उत्सव में भाग लेने से भारत फिर से महान बनेगा। भारत इसी के लिए जाना जाता है और नुसरत जहां जैसे युवा इस सोच को आगे बढ़ा रहे हैं।”


इस दौरान नुसरत (Nusrat Jahan) ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं धन्य हूं कि भगवान ने मुझे अवसर दिया। युवा भारत समावेशी भारत, धर्मनिरपेक्षता, मानवता के लिए खड़ा है। मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं इस्कॉन की आभारी हूं। दीदी (ममता बनर्जी) ईद के लिए आती हैं लेकिन उसमें कोई राजनीति नहीं होती।

पढ़ें: सांसद नुसरत जहां के सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनने पर देवबंदी उलेमा ने कही ये बड़ी बात

आपको बता दें कि टीएमसी की नवनिर्वाचित सांसद नुसरत जहां अपनी शादी के बाद से सुर्खियों में हैं। पहले लोकसभा में सांसद के तौर पर शपथ लेने के दौरान मांग में सिंदूर लगे होने पर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था। उसके बाद उनके ख़िलाफ़ फ़तवा जारी होने की खबर भी आई। इस पर नुसरत ने कहा कि मैं उन बातों पर ध्यान नहीं देती जो बकवास हैं। मैं हर धर्म का सम्मान करती हूं। मैं पैदाइशी मुसलमान हूं और इस्लाम में विश्वास रखती हूं। मुझे लेकर बेवजह विवाद फैलाया गया।’


बता दें कि आज (4 जुलाई) नुसरत (Nusrat Jahan) की शादी का रिसेप्शन है। बंगाल (West Bengal) में होने जा रहे इस रिसेप्शन में शाकाहारी खाने को लेकर खूब चर्चा हो रही है। मीडिया खबरों के मुताबिक, खाने के मेन्यू में शाकाहरी भोजनों पर खास ध्यान दिया गया है और इसकी वजह है नुसरत जहां (Nusrat Jahan) के पति निखिल जैन।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)