पश्चिम बंगाल: बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, इमारत का एक हिस्सा गिरा, कई घायल

  • Follow Newsd Hindi On  
पश्चिम बंगाल: बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, इमारत का एक हिस्सा गिरा, कई घायल

पश्चिम बंगाल में बर्द्धमान रेलवे स्टेशन (Bardhaman Railway Station) पर शनिवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। बर्द्धमान स्‍टेशन की इमारत का एक हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया, जिसमें कई यात्री घायल हो गए हैं। घटना के बाद स्‍टेशन पर अफरा तफरी मच गई। ऐसा बताया जा रहा है कि स्‍टेशन पर निर्माण का काम चल रहा था। शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मलबा हटाने और उन लोगों की तलाश के लिए काम जारी है जो उसके नीचे फंसे हो सकते हैं।

पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘बर्द्धमान में स्टेशन इमारत का एक हिस्सा रात आठ बजकर 10 मिनट पर धराशायी हो गया। स्टेशन पर जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त यहां बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे। रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस घटना के बाद मलबे में कई यात्रियों के दबे होने की आशंका जताई है। इसे देखते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है, जिसमें आपदा प्रबंधन दल के साथ रेलवे और स्थानीय पुलिस के लोग भी शामिल हैं।



घटना के बाद रेलवे के तमाम अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। रेलवे के अधिकारियों के अलावा पश्चिम बंगाल पुलिस, बर्द्धमान जिला प्रशासन और रेलवे प्रॉटेक्शन फोर्स के जवानों को भेजा गया है। साथ ही दमकल और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भी मौके पर भेजा गया है। बर्द्धमान रेलवे स्टेशन कोलकाता से करीब 95 किलोमीटर दूर व्यस्त हावड़ा-नई दिल्ली लाइन पर है।


रेल मंत्री पीयूष ने अपने दोनों मंत्रालयों के कर्मियों को सराहा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)