भारत में बढ़ा WhatsApp हैक होने का खतरा, जानें हैकिंग से कैसे बचाएं अपना अकाउंट

  • Follow Newsd Hindi On  
भारत में बढ़ा WhatsApp हैक होने का खतरा, जानें हैकिंग से कैसे बचाएं अपना अकाउंट

अगर आप व्हाट्सऐप (WhatsApp) यूज करते हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने 1.5 अरब यूज़र्स से ऐप को अपडेट करने का आग्रह किया है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि यूजर्स ‘स्पाईवेयर’ खतरे से बच सके।

दरअसल, WhatsApp के यूजर के फोन में स्पाईवेयर (जासूसी करने वाला सॉफ्टवेयर) डालने की बात सामने आई। कहा जा रहा है कि यह सॉफ्टवेयर हैकर्स द्वारा WhatsApp यूजर के फोन में डाला जा रहा है। यह सॉफ्टवेयर हैकर को मोबाइल में कोड डालने और उसके निष्पादन में मदद करता है। यह मामला सामने आने के बाद कंपनी ने कदम उठाते हुए 1.5 अरब यूज़र्स से ऐप को अपडेट करने का आग्रह किया।


बताया जा रहा है कि इस महीने की शुरुआत में इस खामी का पता लगाया गया था और तुरंत इसे ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया था। कंपनी ने इस तरह के मामले रोकने के लिए अपने बुनियादी ढांचे में बदलाव किया है। साथ ही WhatsApp ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि इसमें निजी कंपनी के हाथ होने के संकेत हैं। कहा जा रहा है कि यह कंपनी कथित तौर पर सरकारों को स्पाईवेयर की आपूर्ति करती है, जो मोबाइल ऑपरेटिंग के कामकाज को प्रभावित करता है और हैकर्स को व्हाट्सऐप वॉयस कॉल के माध्यम से कॉल करके मोबाइल में स्पाईवेयर डालने की अनुमति देता है। इसकी खास बात यह है कि यूजर फोन उठाए या न उठाए, स्पाईवेयर फोन में डल जाता है।

खबरों की मानें तो स्पाईवेयर को कथित तौर पर इजरायली साइबर इंटेलीजेंस कंपनी एनएसओ ग्रुप ने बनाया है।

बता दें कि WhatsApp के प्रवक्ता ने ई-मेल के जरिए बयान में कहा, ‘ WhatsApp लोगों को ऐप का नया संस्करण अपडेट करने और मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड करने के लिए कह रहा है, ताकि मोबाइल की जानकारी को संभावित हमलों से बचाया जा सके।’


WhatsApp ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि कितने यूजर्स स्पाईवेयर से प्रभावित हुए हैं। कंपनी ने कहा कि उसने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। अमेरिकी एजेंसियों से जांच में मदद ली जा रही है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)