जानें क्यों गिरती है आकाश से बिजली और इससे कैसे बचा जा सकता है!

  • Follow Newsd Hindi On  

देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। इस दौरान अक्सर बादलों में बिजली चमकती है और जमीन पर गिरती भी है जो कि कई बार जानलेवा भी साबित भी होती है। खबरों के मुताबिक उत्तर भारत के कई राज्यों में बिजली गिरने से अनेकों लोगों की मौत हो गई है।
आइए समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर बिजली क्यों गिरती है। सरल भाषा में समझें तो आसमान में बादलों का हवा के वेग से एक – दूसरे से विरोधी दिशा में जाते हुए टकराना व इससे घर्षण उत्पन्न होना, बिजली चमकना है। घर्षण से विद्युत पैदा होती है और पृथ्वी पर पहुंचती है।

गौरतलब है कि जब घर्षण से उत्पन्न विद्युत के लिए आसमान की बूंदो में से भी प्रवाह नाकाफी रहता है तो यह पृथ्वी पर कंडक्टर तलाशती है। आकाशीय बिजली पृथ्वी पर पहुंचने के बाद ऐसे माध्यम को तलाशता है जहां से वह गुजर सके। यदि यह आकाशीय बिजली, बिजली के खंभों के संपर्क में आती है तो वह उसके लिए कंडक्टर (संचालक) का काम करता है लेकिन उस समय कोई व्यक्ति इसकी परिधि में आ जाता है तो वह उस चार्ज के लिए सबसे बढि़या कंडक्टर का काम करता है।


बिजली गिरने की स्थिति में इन बातों का ध्यान रखना चाहिए…

  • किसी व्यक्ति पर बिजली गिरने की स्थिति में फ़ौरन डॉक्टर की सहायता लें। ऐसे लोगों को छूने से आपको बिजली लगने का कोई खतरा नहीं होता।
  • जिस व्यक्ति पर बिजली गिरी है फ़ौरन उसकी नब्ज़ जाँचे और अगर आप फर्स्ट ऐड देना जानते हैं तो ज़रूर दें। बिजली गिरने से अकसर दो जगहों पर जलने की आशंका रहती है- वो जगह जहाँ से बिजली का झटका शरीर में प्रवेश किया और जिस जगह से उसका निकास हुआ जैसे पैर के तलवे।
  • कई बार बिजली गिरने से व्यक्ति की हड्डियाँ भी टूट जाती हैं या उसे सुनना या दिखाई देना बंद हो जाता है। ये जरूर सुनिश्चितकर लें।बिजली गिरने के बाद तुरंत बाहर न निकलें। अधिकाशं मौतें तुफ़ान गुज़र जाने के 30 मिनट बाद तक बिजली गिरने से होती हैं।
  • इस दौरान छतरी या मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल न करें। धातु के ज़रिए बिजली आपके शरीर में घुस सकती है।

बिजली गिरने की स्थिति में बचाव के उपाय

  • अगर आप बादलों के गरजने के समय घर के अंदर हैं तो घर के अंदर ही रहें।
  • बिजली पैदा करने वाली चीजों से दूरी बनाकर रखें, जैसे रेडिएटर, फोन, धातु के पाइप, स्टोव इत्यादि।
  • पेड़ के नीचे या खुले मैदान में जाने से बचें।
  • अगर आप खुले मैदान में हैं तो जल्दी से किसी बिल्डिंग में जाकर खड़े हो जाएं।

 


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)