WhatsApp जल्द दे सकता है यूजर्स को ‘QR Code’ फीचर, ऐसे कर पाएंगे उपयोग

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोना बचाव को लेकर बनाए गए व्हाट्सऐप ग्रुप में अधिकारी ने शेयर कर दी अश्लील फोटो, मिली ये सजा

इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। यूजर्स इसके अपडेट का इंतज़ार करते हैं। अब WhatsApp अपने एंड्रॉयड (Android) एप में जल्द एक नए फीचर को देने वाला है।

WhatsApp एक नए क्यूआर कोड शॉर्टकट फीचर पर काम कर रहा है। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि WhatsApp क्यूआर कोड (QR Code) टन देने को लेकर काम कर रहा है। इस फीचर के बारे में पिछले साल नवंबर में बताया गया था, और अभी तक यह फीचर बीटा (Beta) टेस्टर के लिए भी उपलब्ध नहीं है। बता दें कि लिंक्डइन (LinkedIn) और इंस्टाग्राम (Instagram) पहले ही अपने यूजर्स को यह फीचर दे रहे हैं।


WhatsApp बीटा ट्रैकर WABetaInfo ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी। ट्वीट के अनुसार, WhatsApp बीटा के एंड्रॉयड वर्जन 2.19.189 में क्यूआर कोड शॉर्टकट दिया गया है। ट्वीट से इस बात का संकेत मिला है कि WhatsApp यूजर्स क्यूआर कोड को स्कैन और शेयर कर सकेंगे।


माना जा रहा है कि जल्द ही WhatsApp यूजर्स के लिए यह फीचर इनेबल कर सकता है। इस फीचर की खास बात यह है कि इससे यूजर्स अपनी डिटेल्स (कॉन्टेक्ट इन्फॉर्मेशन) क्यूआर (QR) कोड के जरिए आसानी से शेयर कर पाएंगे।

बता दें कि मई में इस बात की जानकारी दी गई थी कि यह फीचर WhatsApp एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.19.151 का हिस्सा है, लेकिन अभी तक इसे यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है। WhatsApp के एक अन्य फीचर में यूजर्स बीटा वर्जन 2.19.151 में स्टेटस को फेसबुक (Facebook) स्टोर पर लगा पाएंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)