WhatsApp देगा यूजर्स को 155 नए Emojis, देखें और क्या- क्या है नया

  • Follow Newsd Hindi On  
How to use whatsapp auto reply

मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) थोड़े- थोड़े समय में अपने यूजर्स को कुछ नया उपलब्ध कराता रहता है। अब WhatsApp अपने उपयोकर्ताओं के लिए एक और खुशखबरी लाया है। कंपनी ने WhatsApp में नए इमोजीज़ (Emojis) देने की घोषणा की है।

दरअसल, ट्वीट के माध्यम से WABetaInfo ने जानकारी दी कि WhatsApp जल्द ही यूजर्स के लिए नए इमोजीज़ उपलब्ध कराएगा। फिलहाल नए Emoji layout पर काम चल रहा है। ट्वीट में इन नए इमोजीज़ का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया। इसमें 155 नए इमोजीज़ दिए जाएंगे। ऐप को प्लेस्टोर से अपडेट करने पर यूजर इन इमोजीज़ का उपयोग कर पाएंगे। बता दें कि नए WhatsApp ने बीटा प्रोग्राम के ज़रिए 2.19.139 वर्जन सबमिट किया है।


आप भी देखें कैसे होंगे ये नए इमोजीज़


WhatsApp अपडेट करने के बाद इसमें चैटिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले इमोजीज़ होंगे। इसके अलावा WhatsApp जल्द ही अपने Sticker फीचर में एक नया अपडेट पेश कर सकता है। ट्वीट में WABetaInfo ने बताया कि इसमें एनिमेटेड स्टिकर्स (Animated Stickers) लॉन्च किए जाएंगे। जिन्हें iOS, एंड्रॉयड और वेब तीनों प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा। फ़िलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है।

इन इमोजीज़ के साथ ही खबर है कि WhatsApp का डूडल फीचर बदल जाएगा। WABetaInfo ने ट्वीट में इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि एंड्रॉयड (Android) यूजर्स के लिए जल्द ही डूडल फीचर में इमोजी और स्टिकर्स अलग-अलग दिखाई देंगे। जिसके साथ ‘Search’ बार भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा खबर है कि WhatsApp 2.19.110 बीटा वर्जन में अपने डूडल पिकर में मौजूद इमोजीज़ की जगह ऑफिशियल इमोजीज़ पेश करेगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)