इन स्मार्टफोन्स पर बंद हो जाएगा WhatsApp, देखिये क्या आपका फोन तो नहीं है इस लिस्ट में

  • Follow Newsd Hindi On  
जानना चाहतें हैं आपकी WhatsApp कॉन्टैक्ट लिस्ट में कौन-कौन है ऑनलाइन? बिना ऐप खोले ऐसे करें पता

नई दिल्ली: अगर आप अपने मोबाइल फोन में WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो एक बार इस रिपोर्ट को जरूर पढ़ें। आपके मोबाइल फोन (mobile phone) में WhatsApp चलना बंद भी हो सकता है। WhatsApp ने घोषणा की है कि कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) वाले फोन्स में सर्विस बहुत जल्द बंद हो जाएगी।

एंड्रॉयड और iOS के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अहम खबर


वेबसाइट bgr.in के अनुसार WhatsApp कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) वाले स्मार्टफोन्स में सर्विस देना बंद कर सकता है।

एप्पल के ये iPhones होंगे प्रभावित

प्राप्त जानकारी के मुताबिक WhatsApp अब एप्पल (Apple) के पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में काम नहीं करेगा। ऐप ने साफ कर दिया है कि iOS 9 और उससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले iPhones में WhatsApp काम नहीं करेगा।

एंड्रॉयड फोन्स भी होंगे प्रभावित

रिपोर्ट में कहा गया है कि एंड्रॉयड (Android) ऑपरेटिंग सिस्टम में भी बदलाव किए गए हैं। Android 4.0.3 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स में WhatsApp काम नहीं करेगा।


Linux ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी नया फैसला

कंपनी ने साफ किया है कि Linux के पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम भी WhatsApp के नए फैसले से प्रभावित होंगे। कंपनी से मिल रही जानकारी के मुताबिक KaiOS 2.5.1 या उससे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को ही WhatsApp सपोर्ट करेगा।

नए सपोर्टिंग ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी जल्द

WhatsApp ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि बहुत जल्द FAQ पेज को अपडेट किया जाएगा। इसमें उन ऑपरेटिंग सिस्टम्स की जानकारी दी जाएगी जिन्हें WhatsApp सपोर्ट करेगा।

कैसे यूज करें WhatsApp

जानकारों का कहना है कि स्मार्टफोन में WhatsApp यूज करने के लिए आपको अपना ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करना होगा। iPhone में आपको iOS 9 से लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करना होगा। एंड्रॉयड फोन में भी सेटिंग में जाकर लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम डाउनलोड करना होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)