WhatsApp: इस स्पेशल फीचर की मदद से फ़िजूल के मैसेजेस से मिलेगा छुटकारा

  • Follow Newsd Hindi On  
विवादों के बाद WhatsApp ने किया बड़ा ऐलान, नई पॉलिसी लागू करने की तारीख बढ़ाई आगे

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। कई बार ऐसा होता है कि दोस्त, रिश्तेदार और परिवार के लोग कई सारे ग्रुप के जरिए आपसे जुड़े होते हैं। इन ग्रुप्स के मैसेजेस से आप परेशान हो जाते हैं। साथ ही कई सारे लोग पर्सनल तौर पर कुछ ऐसे मैसेज भेजते रहते हैं, जो आपको बिल्कुल भी पसंद नहीं होते।

लेकिन कई बार परेशान होने बाद भी आपको इन सब से छुटकारा नहीं मिल पाता। लेकिन अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, इस समस्या से निपटने में व्हाट्सएप का नया फीचर काफी मददगार साबित हो सकता है। बता दें कि व्हाट्सएप की तरफ से Always mute फीचर को लाया गया है।


व्हाट्सएप पर अभी तक म्यूट करने के तीन विकल्प मिलते थे। 8Hours, 1Week और 1year लेकिन अब कंपनी ने 1 Year ऑप्शन की जगह Always Mute फीचर को लाइव कर दिया है। इससे अब आपको हर साल ग्रुप को म्यूट नहीं करना पड़ेगा। अब आप किसी भी ग्रुप को हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं। कंपनी ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी है।

कैसे करें म्यूज

-सबसे पहले यूजर्स को म्यूट करने वाले ग्रुप को ओपन करना होगा।
-इस ग्रुप के ऊपर साइड दाहिने तरफ तीन डाटेड लाइन दिखेंगी, जिस पर यूजर्स को क्लिक करना होगा।
-इस पर क्लिक करते ही Mute ऑप्शन दिकेगा, जहां क्लिक करना होगा।
-क्लिक करते ही तीन ऑप्शन 8 Hours, 1 Week और Always दिखेंगे।
-‘Always’ पर क्लिक करके Ok करने पर ग्रुप हमेशा के लिए म्यूट हो जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)