JEE Main Admit Card 2020: जेईई मेन एग्जाम के लिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड, जानें यहां

  • Follow Newsd Hindi On  
Admit card can be released today for JEE Main exam

JEE Main Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) यानी एनटीए (NTA) द्वारा जेईई मेन एग्जाम 2020 (JEE Main Exam 2020) 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित होनी हैं। अब एग्जाम में एक महीने से भी कम का समय बचा है तो कैंडीडेट्स को एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी होने का इंतजार है।

जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 अगस्त या इसके बाद जारी होने की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि अधिकारियों ने पहले ही घोषणा कर दी है कि एंट्रेंस परीक्षा के आयोजन से करीब 15 दिन पहले जेईई मेन 2020 एडमिट कार्ड (JEE Main 2020 Admit Card) जारी कर दिए जाएंगे।


एडमिट कार्ड पर ही उम्मीदवारों को उनके रोल नंबर और परीक्षा केंद्रों की जानकारी मिल जाएगी। जेईई मेन 2020 एडमिट कार्ड ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जा सकते हैं। कोरोना वायरस को देखते हुए एडमिट कार्ड पर सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई अहम निर्देश दिए जाएंगे।

एग्जाम में इन बातों का रखना होगा खास ध्यान

-हर किसी कैंडीडेट को एक घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचने की हिदायत दी गई है।

-एग्जाम सेंटर में प्रवेश करने के लिए कैंडीडेट को अपना एडमिट कार्ड व पहचान पत्र दिखाना होगा।


-एग्जामिनेशन हॉल के अंदर बैग ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

-एग्जाम सेंटर में प्रवेश करने के बाद तुरंत ही स्टूडेंट्स को अपनी सीट पर बैठना होगा।

– इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी करना होगा।

-पेपर टू के लिए कैंडीडेट्स को ज्यॉमैट्री बॉक्स, कलर पेंसिल और क्रयांस ले जाने की अनुमति होगी।

– रफ वर्क के लिए कैंडीडेट्स को पेन और पेंसिंल व मुहैया कराई जाएगी।

-हालांकि रफ पेपर एग्जाम खत्म होने के बाद रोल नंबर लिखकर वापस देना होगा।

-अटेंडेंस के दौरान कैंडीडेट्स को सिग्नेचर करते वक्त ध्यान देना होगा और उसमें फोटो भी ठीक से अटैच होनी चाहिए।

-परीक्षा केंद्रों के अंदर कोई अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)