कहाँ हैं तेजस्वी यादव? रघुवंश प्रसाद सिंह के बाद अब जीतन राम मांझी ने कही ये बात

  • Follow Newsd Hindi On  
राजद विधायकों को तेजस्वी का पत्र- कोरोनावायरस से लड़ने में करें सहयोग

लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त झेलने के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) राजनीतिक परिदृश्य से नदारद हैं। आमतौर पर देश के हर छोटे-बड़े मुद्दे पर मुखर रहने वाले तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का बिहार (Bihar) में चमकी बुखार (AES) और लू से हो रही मौतों पर कोई बयान तक नहीं आया है। अक्सर नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के खिलाफ ट्विटर पर मोर्चा संभालने वाले तेजस्वी का टाइमलाइन भी सूना पड़ा है। तेजस्वी के अकाउंट से आखिरी बार 11 जून को ट्वीट किया गया है। जिसमें उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इससे पहले भी तेजस्वी ने इक्का-दुक्का ट्वीट किया है जो बधाई-शुभकामना जैसा ही है।

ऐसे में मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर यह चर्चा होनी लाजमी है कि आखिर तेजस्वी कहाँ हैं और आजकल चुप क्यों हैं? इसका जवाब तो फ़िलहाल हमें नहीं पता। शायद उनकी पार्टी के नेताओं को भी नहीं पता। क्योंकि बुधवार को राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी तेजस्वी की अनुपस्थिति को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं पता कि तेजस्वी कहाँ हैं! शायद वह वर्ल्ड कप देखने गए हुए हैं। मुझे पक्का नहीं पता। रघुवंश बाबू ने आगे कहा कि यह उनका अनुमान है और उन्हें कोई विशेष जानकारी नहीं है।


VIDEO: BJP को हराने के लिए रघुवंश ने सुझाया फॉर्मूला, कहा – सभी गैर भाजपाई क्षेत्रीय पार्टियों का विलय हो

तेजस्वी की पार्टी राजद के साथ महागठबंधन में शामिल रहे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी तेजस्वी को लेकर एक बयान दिया है। मांझी ने गुरुवार को कहा है कि तेजस्वी चुनाव में हार से विचलित हो गए हैं। वह अभी सिर्फ 27 साल के हैं और अपने पिता लालू प्रसाद जैसे अनुभवी नहीं है। उन्हें इतनी बड़ी हार को सहने का अनुभव नहीं है।

बहरहाल, तेजस्वी का इस कदर गुमशुम होना चौंकाने वाला जरूर है। चुनाव परिणाम के बाद राजद की समीक्षा बैठक को छोड़ दें तो तेजस्वी किसी राजनीतिक या सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं देखे गए हैं। यहाँ तक कि रमज़ान के दौरान राजद द्वारा आयोजित इफ़्तार पार्टी से भी वह गायब रहे। इसलिए तेजस्वी को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। वैसे मुमकिन है कि डेढ़ महीने के थकाऊ चुनाव प्रचार के बाद तेजस्वी आराम करने के उद्देश्य से कहीं छुट्टियां मनाने गए हों।


18 दिन, 109 बच्चों की मौत के बाद आखिरकार मुजफ्फरपुर गए नीतीश कुमार, लगे वापस जाओ के नारे


अध्यक्ष पद छोड़ने पर अड़े राहुल, अशोक गहलोत संभालेंगे कांग्रेस की कमान!

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)