Coronavirus Relief Fund: कोरोना से जंग के लिए किस बॉलीवुड स्टार ने कितने रुपये किए दान, यहां देखें पूरी लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
Dev Deepawali 2020: देव दीपावली के लिए आज वाराणसी जाएंगे पीएम मोदी

भारत में करोरोना वायरस से लगभग 28 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है जबकि करीब 11 सौ लोग इस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इस वायरस को और अधिक फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने 21 के लॉकडाउन की घोषणा पहले ही कर दी है। हालांकि इस लॉकडाउन की वजह से गरीब, दिहाड़ी मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

इसके अलावा इस वायरस के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा रहा हैं। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम फंड’ के तहत सभी से दान करने की अपील की है ताकि इस कठिन समय में जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके हैं। तो आइए हम यहां पर आपको बॉलीवुड सेलेब्स और साउथ फिल्मों के एक्टर के बारे में बताएंगे कि कोरोना वायरस से जंग के लिए किसने कितने रुपये दान किये हैं।


ये जानकारी मीडिया खबरों के मुताबिक है।

अक्षय कुमार- 25 करोड़ रुपये

सलमान खान- 25,000 मजदूरों के खाने पीने की जिम्मेदारी

शिल्पा शेट्टी-21 लाख


ऋतिक रोशन- 20 लाख

कपिल शर्मा- 25 लाख रुपये

वरुण धवन- 55 लाख रुपये

हेमा मालिनी- 1 करोड़ रुपये (एमपी फंड)

गुरु रंधावा-20 लाख

सनी देओल- 50 लाख रुपये (एमपी फंड)

रजनीकांत- 50 लाख रुपये

भूषण कुमार-11 करोड़ रुपयेये (एमपी फंड), (1 करोड़ महाराष्ट्र)

कार्तिक आर्यन- 1 करोड़ रुपये

रणदीप हुड्डा- 1 करोड़

मनीष पॉल- 20 लाख

अनुष्का शर्मा- रकम नहीं बताई गई

आयुष्मान खुराना- रकम नहीं बताई गई

राजकुमार राव- रकम नहीं बताई गई

अर्जुन बिजलानी- 5 लाख

अल्लू अर्जुन- 1.25 करोड़ रुपये

प्रभास- 4 करोड़ रुपये

चिरंजीवी- 1 करोड़ रुपये

राम चरण -70 लाख

पवन कल्याण- 2 करोड़ रुपये

महेश बाबू-1 करोड़

बता दें ऊपर लिस्ट में शाहरुख खान का नाम नहीं है मीडिया खबरों के मुताबिक, शाहरुख खान ‘मीर फाउंडेशन’ नाम की एक संस्था चलाते हैं, जो चैरिटी के लिए काम करती है। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा था कि ‘मैं मुस्लिम हूं, तो मैं जो चैरिटी करता हूं, जो काम करता हूं वो बहुत पर्सनल होता है। मैं जो भी चैरिटी करता हूं उसे सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करता।’

वहीं अमीर खान के बारे में किसी तरह के दान करने की खबर सामने नहीं आई है। हालांकि आमिर ‘पानी फाउंडेशन’ नाम से चैरिटी चलाते हैं। गौरतलब हैं कि बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में ऐसे कई लोग हैं जो अपनी चैरिटी के बारे में खुलासा नहीं करते है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)