ट्विटर पर व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी को किया अनफॉलो, 19 दिन में बदला अमेरिका का रुख

  • Follow Newsd Hindi On  
ट्विटर पर व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी को किया अनफॉलो, 19 दिन में बदला अमेरिका का रुख

कोरोना वायरस से बुरी तरह जूझ रहे अमेरिका को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट के निर्यात की मंजूरी देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर फॉलो करने वाले व्‍हाइट हाउस ने अब उन्‍हें अनफॉलो कर दिया है। व्‍हाइट हाउस के ट्विटर हैंडल ने पीएम मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन समेत भारत के कुल छह ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया है। व्‍हाइट हाउस के अचानक उठाए गए इस कदम के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है।

इससे पहले मलेरिया की दवा देने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की प्रशंसा करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को महान नेता करार दिया था। ट्रंप के इस बयान के बाद व्हाइट हाउस के ट्विटर हैंडल ने पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति कार्यालय को फॉलो करना शुरू कर दिया था। पीएम नरेंद्र मोदी व्‍हाइट हाउस की ओर से फॉलो किए जाने वाले दुनिया के एकमात्र लीडर थे।


ट्विटर पर व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी को किया अनफॉलो, 19 दिन में बदला अमेरिका का रुख

इनके अलावा भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर को भी फॉलो किया गया था। इसी के साथ व्हाइट हाउस द्वारा फॉलो किए जाने वाले अकाउंट की संख्या 19 हो गई थी, जिसमें सभी विदेशी हैंडल भारत से ताल्लुक रखते थे। लेकिन अब व्‍हाइट हाउस अब केवल 13 लोगों को ही फॉलो करता है जिसमें सभी अमेरिकी हैं। व्हाइट हाउस अब जिन अकाउंट को फॉलो कर रहा है वो सभी अमेरिकी प्रशासन और डोनाल्ड ट्रंप से संबंधित हैं।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति कार्यालय की ओर से उठाया गया यह कदम आश्चर्यजनक है। वह भी तब जब भारत लगातार अमेरिका की मदद कर रहा है। हाल के दिनों में जब कोरोना से लड़ाई में भारत ने अमेरिका और ब्रिटेन जैसी विश्वशक्ति सहित दुनियाभर के कई देशों के लिए मदद के हाथ बढ़ाए हैं।


इन देशों के नेताओं ने पीएम मोदी की भरपूर सराहना की तो लोगों में भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बारे में और जानने की उत्सुकता पैदा हुई थी। बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति कार्यालय ने अपवाद के रूप में पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल को फॉलो किया था। यही वजह है कि उसने अब पीएम मोदी को अनफॉलो कर दिया है।


प्रधानमंत्री मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से फोन पर बात की

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)