विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा बॉर्डर तक छोड़ने आई महिला कौन है?

  • Follow Newsd Hindi On  
विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा बॉर्डर तक छोड़ने आई महिला कौन है?

तकरीबन 60 घंटे तक पाकिस्तान सेना की हिरासत में रहने के बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान आखिरकार वतन लौट आए हैं। शुक्रवार रात 9:10 बजे पाकिस्तानी अधिकारियों ने अमृतसर के अटारी बार्डर पर अभिनंदन को भारत को सौंप दिया। पाकिस्तान की तरफ से उनके साथ आईएएफ ग्रुप कैप्टन जॉय थॉमस कुरियन और एक महिला मौजूद थीं। वह उनके साथ अटारी-वाघा बॉर्डर तक चलकर आईं।

ये महिला कौन थीं और विंग कमांडर के साथ बॉर्डर पर क्या रही थीं, इसे लेकर चारों ओर काफी चर्चा है। कई लोगों ने कहा कि ये पायलट की पत्नी या परिवार की कोई सदस्य हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। महिला का नाम डॉ फरिहा बुगती है और वह पाकिस्तान के विदेश कार्यालय में निदेशक हैं।


डॉक्टर बुगती एक एफएसपी (भारत के आईएफएस के बराबर) अधिकारी हैं और अपने विदेश कार्यालय (भारत के विदेश मंत्रालय के समकक्ष) पर भारत के मामलों को संभालने की प्रभारी हैं। बता दें कि वह पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव के मामले को संभालने वाले मुख्य पाक अधिकारियों में से एक हैं। पिछले साल इस्लामाबाद में जाधव की उनकी मां और पत्नी के साथ मुलाकात के दौरान भी वह वहीं मौजूद थी।

गौरतलब है कि पायलट अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार को वाघा बॉर्डर पर भारत को सौंपे जाने में घंटों की देरी हुई। पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से इस देरी का कारण बार-बार मेडिकल जांच बताया जा रहा था। हालांकि, इसकी असल वजह अभिनंदन की भारत वापसी से कुछ समय पहले ही सामने आ गई जब पाकिस्तान ने भारतीय विंग कमांडर का एक वीडियो जारी किया।

सूत्रों के मुताबिक वर्तमान को भारत के हवाले करने में पाकिस्तान की ओर से देरी इसीलिए हुई क्योंकि पाकिस्तानी अधिकारी उनसे कैमरे पर बयान दर्ज करवा रहे थे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें दबाव में कैमरे के सामने बयान देने को कहा गया या नहीं। लेकिन इस वीडियो में दो दर्जन ऐसे कट हैं जो यह संकेत दे रहे हैं कि पाकिस्तान इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना चाहता था।


बता दें भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के F-16 विमान को निशाना बनाने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 बुधवार को क्रैश हो गया था। उन्हें पैराशूट के जरिए इजेक्ट होना पड़ा। वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चले गए थे। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को अपनी संसद में विंग कमांडर अभिनंदन को भारत वापस करने का ऐलान किया था। इमरान खान ने कहा था कि वे शांति की पहल के तहत ये कदम उठा रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान पर विंग कमांडर अभिनंदन को वापस करने का अंतर्राष्ट्रीय दबाव था।


अब ‘अभिनंदन’ का अर्थ बदल जाएगा : मोदी

वाघा अटारी बॉर्डर पर पहुंचे अभिनंदन, पाक क्षेत्र में औपचारिकताएं जारी, पूरे देश में जश्न का माहौल

कौन हैं अभिनंदन वर्तमान? जानें एयर फोर्स के ‘लापता’ विंग कमांडर के बारे में

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)