गोवा: मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद कौन होगा नया सीएम?

  • Follow Newsd Hindi On  
मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद कौन होगा नया सीएम, कांग्रेस फिर रेस में

गोवा में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद नए मुख्यमंत्री की तलाश शुरू हो गयी है। बीजेपी और सहयोगी दलों की बैठक भी हुई लेकिन एक पेंच फंस गया। उधर कांग्रेस भी गवर्नर के सामने 48 घंटों में दो बार सरकार बनाने का दावा पेश कर चुकी है, पर सवाल तो यही है कि क्या 2017 में ज्यादा नंबर के साथ बड़ी पार्टी होने के बावजूद जब कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई तो क्या अब बना पाएगी? जबकि अभी भी कांग्रेस राज्य में बड़ी पार्टी है।

तो अभी क्या हैं गोवा के समीकरण?

किसी भी राज्य में सरकार बनाने के लिए आधे से ज्यादा सीटों की जरूरत होती है। बीजेपी के पास इस वक्त 12 सीटे हैं। गोवा विधानसभा में कुल 40 सीटें हैं। इनमें से तीन सीटें पहले ही खाली पड़ी हुई थीं, जहां 23 अप्रैल को उपचुनाव होने हैं। अब मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद एक और सीट खाली हो गई है। यानी अब सदस्यों की कुल संख्या स्पीकर समेत 36 बची है। ऐसे में फिलहाल बहुमत के लिए 19 सीटों की आवश्यकता है।


मौजूदा गणित के लिहाज के बीजेपी सरकार के पास कुल 21 विधायक हैं। इनमें 12 बीजेपी, 3 एमजीपी, 3 जीएफपी और 3 निर्दलीय हैं। चर्चा ये भी है कि मनोहर पर्रिकर के न होने पर अब क्षेत्रीय दल बीजेपी को समर्थन पर पुनर्विचार कर सकते हैं। लेकिन रविवार को जब देर रात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पणजी पहुंच कर सहयोगी दलों के साथ बैठक की तो एक पेंच फंसता नजर आया। दरअसल सहयोगी दल एमजीपी के नेता सुदीन धवलीकर ने मुख्यमंत्री बनने की मंशा जाहिर कर दी। लेकिन बीजेपी चाहती है कि मुख्यमंत्री उन्हीं की पार्टी का कोई नेता हो। धवलीकर फिलहाल गोवा सरकार में राज्य परिवहन मंत्री हैं।

अब बात कांग्रेस की। कांग्रेस इस वक्त 14 विधायकों के साथ बड़ी पार्टी है। पार्टी ने गवर्नर मृदुला सिन्हा को सरकार बनाने का दावा भी पेश किया है। लेकिन अभी ये साफ नहीं है कि कांग्रेस के साथ कौन कौन से दल खड़े हैं। गोवा में जब मार्च 2017 में विधानसभा चुनाव हुए थे, कांग्रेस तब भी सरकार नहीं बना पाई थी जबकि उस पार्टी के पास 17 विधायक थे और बीजेपी के पास 13 विधायक। गवर्नर ने बीजेपी का सरकार बनाने का मौका दिया था।

इन सीटों पर होगा विधानसभा का उपचुनाव

पर्रिकर के निधन के बाद अब पणजी सीट पर तो उपचुनाव होगा ही लेकिन उससे पहले 23 अप्रैल को शिरोडा, मांडरेम और मापुसा विधानसभा सीटों तय है। मापुसा सीट बीजेपी नेता और गोवा के डिप्टी सीएम रह चुके फ्रांसिस डेसूजा के निधन के बाद खाली हुई। जबकि दो विधायकों सुभाष शिरोडकर और दयानंद सोपटे के इस्तीफे के कारण शिरोडा और मांडरेम सीट खाली हुई थीं।


कौन होगा गोवा का अगला सीएम और किसके हाथों लगेगी सत्ता की चाबी। ये आने वाले दिनों में देखना दिलचस्प होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)