Bihar Election Result 2020: बिहार चुनाव मतगणना में क्यों हो रही है देरी, जानें इसके पीछे की वजह

  • Follow Newsd Hindi On  
Why is counting slow for the Bihar elections and what does it mean

Bihar Election Result 2020: बिहार विधानसभा के अंतर्गत हुए मतदान की गणना जारी है। सुबह 11.30 बजे तक करीब 6 राउंड की गिनती हो गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, वोटों की गिनती बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार फाइनल नतीजे आने में कुछ देर हो सकती है।

दरअसल इस बार कोरोना संकट की वजह से पोलिंग स्टेशन की संख्या करीब 46 फीसदी बढ़ी थी, ऐसे में धीरे-धीरे काउंटिंग की जा रही है। इस बार पोलिंग स्टेशन की संख्या 72 हजार से बढ़ाकर 1 लाख तक की गई थी। हालांकि 12.15 बजे के रुझान एनडीए को बढ़त मिलती हुई साफ दिख रही है। लेकिन अंतिम परिणाम आने बाकी है।


इस बार विशेष कोरोनोवायरस परिस्थितियों को देखते हुए, चुनाव आयोग ने प्रति बूथ अधिकतम 1,500 से 1,000 तक की संख्या में मतदाताओं की संख्या निर्धारित की थी। इसका मतलब है कि मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि की वजह से इस बार वोटों की काउंटिंग में ज्यादा समय लग रहा है।

अभी तक हुई मतगणना को सामान्य से अधिक धीमी रही है, दोपहर तक केवल 10% मत गिने गए। विपक्षी नेताओं का कहना है कि कई सीटों पर मतगणना 30 से 35 राउंड तक हो सकती है, जिसमें उन्हें फिर से अपने विरोधियों में आगे निकलना का मौका मिल सकता है, ऐसे में नतीजे बिलकुल अलग हो सकते हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)