हमेशा भारत का नाम रौशन करूंगा : अर्जुन अवार्डी ईशांत शर्मा

  • Follow Newsd Hindi On  
एशिया के बाहर बेस्ट फास्ट बॉलर बने ईशांत शर्मा, जानें 'बर्थडे बॉय' के बारे में कुछ रोचक बातें

खेल दिवस पर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किए गए भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने शनिवार को कहा कि उनकी कोशिश हमेशा अपने खेल से भारत का नाम रौशन करने की होगी। उन्होंने कहा कि वह जब तक उनका शरीर साथ दे रहा है वो खेलना जारी रखेंगे।

ईशांत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर जारी बयान में कहा, “मैंने काफी कम उम्र में क्रिकेट के प्रति अपने जनून को पहचान लिया था और तब से मैंने अपना 100 फीसदी दिया है। मैंने अपने खेल के सुधार करने के लिए जो भी कदम उठाए हैं उनका लक्ष्य भारत के नाम को शीर्ष स्तर पर ले जाना रहा है। जब तक मेरा शरीर साथ दे रहा है, मैं ऐसा करना जारी रखूंगा और भगवान की कृपा से उसके बाद भी।”


31 साल के ईशांत ने भारत के लिए 97 टेस्ट और 80 वनडे खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 14 टी-20 मैच भी खेले हैं। ईशांत उन 27 खिलाड़ियों में से जिन्हें इस साल अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

ईशांत ने कहा, “मैं दिल से खेल मंत्रालय का इसके लिए शुक्रिया अदा करता हूं। इसके अलावा मैं बीसीसीआई को धन्यवाद देता हूं जिसने इस सफर में साथ दिया। बाकी के अर्जुन अवार्ड विजेताओं को भी बधाई।”

ईशांत इस समय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हैं जहां वो दिल्ली कैपिटल्स के साथ आईपीएल के 13वें सीजन में हिस्सा लेंगे।


कोविड-19 के कारण राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)