Sushant Singh Rajput: क्या सुशांत सिंह राजपूत हर साल ऐसे ही याद किए जाएंगे? या धूंधली पड़ने लगेगी उनकी तस्वीर

  • Follow Newsd Hindi On  
क्या Sushant Singh Rajput हर साल ऐसे ही याद किए जाएंगे? या धूंधली पड़ने लगेगी उनकी तस्वीर

Sushant Singh Rajput birth anniversary: साल 2020 शायद इतिहास के पन्नों में सबसे काले साल के तौर पर लिखा जाएगा। उसकी कई वजह है। साल 2020 वो साल था जब पूरी दुनियां एक नए एहसास से गुजर रही थी। वो एहसास शायद डर से बढ़ कर भी था। दुनियां कोरोना (Coronavirus) से वाकिफ हो रही थी वो भी धीरे धीरे। रोज नई खबरें, मौत के नए आंकड़े, रोज डराने वाली तस्वीर और भी बहुत कुछ। मसला ये नहीं कि किसी महामारी ने सालों बाद दस्तक दी थी। मसला ये है कि अत्याधुनिक होने के बाद भी मनुष्य का कोई वश नहीं चलता प्रकृति के आगे सब असहाय हैं।

कोरोना के अलावा भी इस साल लोगों ने बहुत कुछ खोया। विश्व भर में कई चहिते कलाकारों ने भी इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया। किसी ने आत्महत्या की तो किसी ने कोरोना के कारण आखिरी सांस ली। लेकिन इन सब में जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो नाम था सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)। आज यानी 21 जनवरी 2021 के दिन दिवगंत सुशांत का जन्मदिन होता है। हम आज ये चर्चा नहीं करेंगे कि वो कौन थे, कहां पैदा हुए वगेरा वगेरो। हम आज कुछ ऐसी बात की चर्चा करेंगे जिसपे शायद सबको विचा करना चाहिए और कुछ सवालें के जवाब खुद में ढूंढना चाहिए।


कब और कैसे हुई थी सुशांत की मौत?

ये उस वक्त की बात है जब कोरोना अपने चरम पर था और पूरे विश्व के लोगों ने अपने भविष्य को अब भगवान के हाथों छोड़ दिया था। साल 2020 के 14 जून को बांद्रा स्थित फ्लैट से सुशांत सिंह राजपूत का शव बरामद किया गया था। उन्होंने खुद को फंदे से लटका लिया था। इसके बाद काफी हंगामा होने पर मामला सीबीआई के हाथों में पहुंचा और आज भी जांच जारी है।

Sushant Singh Rajput and Riya Chakraborty most searched Indian celebrities of 2020 

मौत, मीडिया, और सोशल मीडिया

सुशांत की मौत के बाद पूरा देश मामले की जांच करने की मांग कर रहा था। उनकी मौत के कुछ ही दिन उनकी प्रेमिका कही जाने वालीं रिया चक्रवर्ती (Rhea chakraborty) ने ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो जारी करते हुए सुशांत के मौत की जांच की मांग की थीं। इसके बाद सुशांत की मौत से इतर ड्रग्स का एंगल सामने आता है जिसको लेकर रिया की गिरफ्तारी हो जाती है। एनसीबी उन्हें गिरफ्तार कर लेती है। इसके बाद मामला सीबीआई को सौंप दिया जाता है। इस पूरे घटनाक्रम के बीच मीडिया और सोशल मीडिया की अहम भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। वो और बात है कि इस भूमिका के दोनों पक्ष रहे थे सकारात्मक और नकारात्म दोनों।


सुशांत की मौत पर हमने बिग बॉस जैसा माहौल बना दिया: कुमुद मिश्रा 

ड्रग्स का एंगल सामने आते ही कई सारे वीडियोज और स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तैरने लगे। मीडिया ने अपना खुद का पक्ष रखना शुरू कर दिया। बिना फैसला आए ही कई मीडिया चैनलों ने आरोपी तय कर दिया था। इस लेख में किसी का बचाव नहीं किया जा रहा है बस नीतियों की बात की जा रही है। मशहूर दिवंगत शायर राहत इंदौरी के शेर की एक लाइन है, ‘लगेगी आग तो आएँगे घर कई ज़द में’ ये लाइन इस केस में बिल्कुल सटीक बैठती है। क्योंकि जब नशे का एंगल सामने आया तो कई कलाकोरों के नाम इस केस में सामने आए और उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया गया। इसमें दीपिका, रकुल प्रीत, श्रद्धा कपूर , सारा अली खान और भारती सिंह जैसे बड़े नाम शामिल थे।

अब आगे क्या?

बॉलीवुड में पहले भी इस तरह की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण दिव्या भारती का है। जिन्होंने खबरों के अनुसार खुदखुशी कर ली थी। लेकिन आज हम उन्हें कितना याद करते ये सवाल हम खुद से पूछ सकते हैं। केवल दिव्या ही नहीं जिया खान का केस भी हमें कितना याद है इसका भी उत्तर हमें खुद से ही मिल सकता है। सुशांत की मौत जब हुई थी तो ऐसा लगा रहा था कि पूरा देश उन्हें न्याय दिला कर रहेगा।

उन्हें न्याय मिला या नहीं, वो खुदखुशी थी या कुछ और इन सब से इतर ये जरूरी है कि हम कब तब किसी को अपने जेहन में जिंदा रखते हैं। चलिए एक बार इस सवाल को भी नकार दें तो सवाल ये है कि जब ऐसे ही किसी को भूला कर आगे बढ़ जाना होता है ये झूठी संवेदनाओं का क्या। सोशल मीडिया पर महज लिख देना ही भावनाओं को व्यक्त करना नहीं होता। तकनीक इंसान की जगह कभी नहीं ले सकती। इन सब के बाद बस एक ही सवाल है जो जेहन में घूमता रहता है। वो यह कि क्या सुशांत सिंह राजपूत हर साल ऐसे ही याद किए जाएंगे? या उनकी तस्वीर धूंधली पड़ने लगेगी?

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)