Jharkhand: क्या झारखंड में बिजली बिल दर में होगी बढ़ोतरी, जानें क्या है तैयारी

  • Follow Newsd Hindi On  
Will there be an increase in electricity bill rate in Jharkhand know here

Jharkhand: जेबीवीएनएल के बिजली दर बढ़ोतरी प्रस्ताव पर जनसुनवाई पूरी हो गई है। इस सुनवाई में चैंबर, उद्योग जगत, शहरी व ग्रामीण के बिजली क्षेत्र से जुड़े लोग समेत राज्य के विभिन्न जिलों से उपभोक्ता शामिल हुए। वहीं जो लोग इस जनसुवाई में अपनी बात नहीं रख पाए, उनके लिए आयोग ने एक और मौका दिया है।

एक खबर के मुताबिकग जेबीवीएनल के बिजली दर बढ़ाने के प्रस्ताव पर उपभोक्ता अपनी राय लिखित रूप से सात दिनों के भीतर दे सकते हैं। इन शिकायतों पर जेबीवीएनएल द्वारा जवाब दिया जाएगा। इसके बाद उपभोक्ता द्वारा रखी बातों और जेबीवीएनल की दलील पर सोच विचार के बाद आयोग द्वारा कोई निर्णय लिया जाएगा।


जन सुनवाई के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के आम उपभोक्ताओं ने एक सुर में बिजली बिल बढ़ोतरी नहीं करने की बात कही। उन्होंने कोरोना संकट को देखते हुए फिलहाल बढ़ोतरी प्रस्ताव को नामंजूर करने के लिए कहा। साथ ही बिजली आपूर्ति और जेबीवीएनएल द्वारा दी जा रही सुविधा पर सवाल उठाया।

उपभोक्ताओं ने जेबीवीएनएल द्वारा प्रस्तुत किए गए बैलेंस शीट, ऑडिट रिपोर्ट, बिजली खरीद व आपूर्ति पर खर्च आदि बातों पर आपत्तियां दर्ज कराई। उपभोक्ताओं ने कहा कि बिजली आपूर्ति की हालत यह है कि कई-कई घंटे बिजली कटौती होती है। दिन में 10-12 बार बिजली ट्रिप होती है।

जब तक इस तरह के हालात नहीं सुधरते, तब तक बिजली दर में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही तकनीकी समझ रखने वाले उपभोक्ताओं ने मीटर नहीं लगने, फीडरों से कितनी बिजली आपूर्ति होती है उसका मीटरिंग नहीं होने, ऑडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी का भी जिक्र किया।


इस पर जेबीवीएनएल ने कुछ उपभोक्ताओं के सावालों का जवाब दिया है। जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया जा रहा है। उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में अब तक किए खर्च और भविष्य में होने वाले खर्च के बारे में  भी बताया। उपभोक्ताओं के हित में सुविधा बढ़ाने का आश्वासन दिया।

नियामक आयोग ने सात दिनों का जो भी समय दिया है, इस दौरान उपभोक्ता अपनी लिखित शिकायत आयोग को भेज सकते हैं। इन शिकायतों को जेबीवीएनएल को भेजा जाएगा। जेबीवीएनल द्वारा इन पर लिखित जवाब उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। इसके बाद आगे कोई फैसला किया जाएगाा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)