Wisden Almanack: विराट कोहली बीते दशक के सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेटर बने

  • Follow Newsd Hindi On  
Virat Kohli fined rs 12 lakh for his team’s slow over rate

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को विजडन अलमैनाक (Wisden Almanack) 2010 दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया है। कोहली उन पांच क्रिकेटरों में शूमार हो गए हैं जिन्हें 1971 से 2021 के दशक तक वनडे खिलाड़ी चुना गया है। कोहली 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। कोहली ने 10 वर्षो में 60 के ज्यादा के औसत से 11,000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 42 शतक जड़े हैं।

Virat Kohli


श्रीलंका के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन 2000 के दशक में वनडे क्रिकेटर चुने गए थे। उन्होंने श्रीलंका को 2011 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में मदद की थी और उस दशक में 335 विकेट लिए थे।

Muttiah Muralitharan

भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और कपिल देव को क्रमश: 1990 और 1980 में दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया था। सचिन ने 1998 में नौ वनडे शतक जड़े थे जो उस केलेंडर वर्ष में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया सबसे ज्यादा शतक था।


sachin and kapil dev

कपिल ने 1980 में किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा विकेट लिए थे और सर्वाधिक स्ट्राइक रेट के साथ 1000 से ज्यादा रन बनाए थे। कपिल ने अपनी कप्तानी में भारत को पहली बार विश्व कप चैंपियन बनाया था। इनके अलावा वेस्टइंडीज के विवियन रिचडर्स को 1970 के दशक का वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)