International Yoga Day 2019: इन संदेशों के साथ दें दोस्तों और रिश्तेदारों को ‘योग दिवस’ की शुभकामनाएं

  • Follow Newsd Hindi On  
उत्तर प्रदेश: सरकारी स्कूलों में योग से दिन की शुरुआत करेंगे छात्र

हर साल 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ (International Yoga Day) मनाया जाता है। इस दिन दुनिया भर में योग के महत्व और लाभ के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाई जाती है, ताकि लोगों में योग की आदत को बढ़ाया जा सके।

योग को शरीर और आत्मा के बीच सामंजस्य का अद्भुत विज्ञान माना जाता है। भारत में योगाभ्यास की परंपरा तकरीबन 5000 साल पुरानी है। इस प्राचीन पद्धति के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ही योग दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने की शुरुआत 2015 में हुई थी।


इस दिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई बॉलीवुड एक्टर्स भी योग के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं। योग के आसन्न और उनके लाभों के बारे में वीडियोज आदि के माध्यम से बताया जाता है। इस योग दिवस अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन संदेशों से बधाई दें और याद दिलाएं कि योग सेहत के लिए कितना जरूरी है।

योग कीजिए, रोग दूर भगाइए
रोज कीजिए, और जीते जाइये
योग दिवस की शुभकामनाएं

योग धर्म नही, एक विज्ञान है
यह कल्याण का विज्ञान, यौवन का विज्ञान
शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान है
योग दिवस की शुभकामनाएं


यदि शरीर व मन स्वस्थ्य नही है
तो लक्ष्य को पाना असंभव है
योग करने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ्य होते हैं
हैप्पी योग डे

स्वास्थ्य जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी
योग करना रोगमुक्त जीवन की कुंजी
योग दिवस की शुभकामनाएं

नियमित योग कीजिए
जिंदगी भर रोग से दूर रहिए
हैप्पी योग डे

योग धर्म नही, एक विज्ञान है
यह कल्याण का विज्ञान, यौवन का विज्ञान
शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान है
योग दिवस की शुभकामनाएं

योग है स्वास्थ्य के लिए लाभकारी
योग रोगमुक्त जीवन के लिए गुणकारी
योग दिवस की शुभकामनाएं

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)