LIC की इस नई पॉलिसी से संवर जाएगा बच्चों का भविष्य, जाने क्या हैं फायदे

  • Follow Newsd Hindi On  
LIC की इस नई पॉलिसी से संवर जाएगा बच्चों का भविष्य, जाने क्या हैं फायदे

एलआईसी ने एक नई योजना लाई है। यह योजना बच्चों के लिए है। एलआईसी ने न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक योजना (LIC New Children’s Money Back Plan) की शुरूआत की है। इस योजना के तहत बच्चों को हायर एजुकेशन (Higher Education) से लेकर अन्य जरूरतों के वक्त सहायता मिलेगी। इस योजना में मनी बैक का भी फायदा मिलेगा। अगर आप इस योजना में रोज 150 रुपए का निवेश करते हैं तो 9 लाख की मोटी रकम हासिल कर सकते हैं।

योजना के फायदे


एलआईसी के इस नए यो़जना की मदद से आप बच्चों की उच्च शिक्षा में आने वाले खर्च को कम कर सकते हैं।

इससे देश में किसी में आयवर्ग वाले बच्चों का भविष्य पैसे के वजह से खराब नहीं हो सकेगा।

इस योजना के मदद से अब उसका भविष्य सुरक्षित हो सकेगा। इसमें मनी बैक की सुविधा भी है।


योजना में आवेदन के लिए बच्चे की आयु 0 से लेकर 12 वर्ष तक की हो सकती है।

इसमें कम से कम 10,000 निवेश किया जा सकता है। इस योजना की कोई अधिकतम राशि सीमा नहीं है।

इस योजना में प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर ऑप्शन भी शामिल है।

इस योजना में योजनाधारक को 18, 20 और 22 वर्ष की उम्र पूरी होने पर सम एश्योर्ड का 20 फीसदी रकम मिलेगा।

योजना मैच्योरिटी के समय ( बीमाधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु नहीं होने पर ) योजना धारक को बीमा राशि का बचा हुआ 40 फीसदी बोनस के साथ मिलेगा।

यदि योजना अवधि के दौरान योजना धारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में बीमा राशि के अलावा निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस भी दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आधार कार्ड /पैन कार्ड एव एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड या बिजली के बिल की जरूरत पड़ेगी। बीमाधारक के मेडिकल दस्तावेज पूरे होने चाहिए। ये सब इकट्ठा करने के बाद योजना से जुड़ा एक फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भर के उसके साथ सारे दस्तावेज लगा कर जमा करना होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)