नई दिल्ली।। कर्फ्यू में कार में बिना मास्क लगाए घूम रहे एक कपल को पुलिस ने रोका तो जमकर ड्रामा हुआ। पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया (Video social media) पर वायरल हो गया। हंगामा करते हुए कपल ने न सिर्फ पुलिसवालों को धमकाया, बल्कि बिना मास्क (Without mask) के सवाल पर महिला ने यहां तक कह डाला कि मैं तो कार में बैठकर पति को किस करूंगी, रोक सको तो रोक के दिखाओ।
वीडियो में हंगामा कर रही महिला खुद को यूपीएसई एग्जाम (UPSE exam) क्लीयर करने वाली बताती हैं। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने थाने से महिला स्टाफ को बुला लिया। मगर हंगामा कर रही महिला उनसे भी बदलसूकी करने लगी। किसी तरह पुलिस आरोपी कपल को काबू करके थाने लेकर पहुंची। आरोपियों के खिलाफ दरियागंज पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, कपल पटेल नगर का रहने वाला है और दोनों की पहचान आभा और पंकज के रूप में हुई है। दोनों खुद पति-पत्नी होने का दावा कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें रविवार दोपहर करीब साढ़े 4 बजे दिल्ली गेट के पास जांच के लिए रोका था। वह कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर निकलने का कोई जरूरी कारण नहीं बता सके।
पुलिस वीडियो भी चेक कर रही है। उसके आधार पर और भी धाराएं जोड़ सकती है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कपल को कानूनी कार्रवाई के बाद छोड़ दिया है। आरोपी शख्स एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। जबकि महिला वीडियो में खुद को यूपीएसई टॉपर होने का दावा करती नजर आई। वह यह तक कहती है कि उसके परिवार के सदस्य भी पुलिस में हैं।