England vs New Zealand World Cup 2019 Final Live Updates: नया वर्ल्ड चैंपियन बना इंग्लैंड

  • Follow Newsd Hindi On  
England vs New Zealand World Cup 2019 Final Live Updates: न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का किया फैसला Final Live Streaming: कब-कहाँ-कैसे देखें वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल

England vs New Zealand World Cup 2019 Final Live Updates: आइआइसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup Final) का फाइनल खेला जा रहा है। आज लॉर्ड्स में विश्व क्रिकेट को एक नया चैंपियन मिलने वाला है। 27 साल बाद फाइनल में पहुंची इंग्लैंड की टीम का सामना तीन बार फाइनल चुकी न्यूजीलैंड से होगा।

इस पुरे टूर्नामेंट में इयोन मोर्गन की टीम का सफर भी उतार चढ़ाव भरा रहा। वहीं, न्यूजीलैंड ने भी कड़े मुकाबले में इंडिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। मेजबान इंग्लैंड और ‘अंडरडॉग’ मानी जाने वाली न्यूजीलैंड की टीमें आज एक दूसरे का सामना करेंगी। दोनों ही टीमें हमेशा से अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी कभी भी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं कर पाईं। आज जो भी टीम जीतेगी, यह उसका पहला वर्ल्ड कप खिताब होगा। ये रही मैच की लाइव रिपोर्ट।


12: 06 AM: इंग्लैंड बना नया वर्ल्ड चैंपियन

रोमांचक मैच में इंग्लैंड नया विश्व विजेता बन कर उभरा। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को 16 रनों का लक्ष्य देने के बाद भी मैच टाई हुआ। आखिरी बॉल में 2 रनों की दरकार थी। रन आउट कर मैच फिरसे टाई हुआ और विश्व को नए चैंपियन के तौर पर पर इंग्लैंड मिला।


11: 53 PM: सुपर ओवर में इंग्लैंड की ओर से आर्चर करेंगे बॉलिंग, न्यूजीलैंड की तरफ से गप्टिल और नीशम होंगे बल्लेबाज

न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गप्टिल और जिमी नीशाम बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। वहीं, आर्चर बॉलिंग करेंगे। सुपर ओवर टाई होने पर,जिस टीम ने सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाई होगी उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा।


11: 46 PM: सुपर ओवर में इंग्लैंड ने बनाए 15 रन

रोमांचक मैच में सुपर ओवर में इंग्लैंड ने 15 रन बनाए हैं। अब खिताब पर अपना हक जमाने के लिए न्यूजीलैंड को 16 रनों की जरूरत है।



11: 39 PM: सुपर ओवर में नूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट करेंगे गेंदबाजी, इंग्लैंड की ओर से स्टॉक्स होंगे बटलर होंगे बल्लेबाज

सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी के लिए इंग्लैंड उतरेगी। नूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी करेंगे।


11: 32 PM: फाइनल का रोमांच और बढ़ा, अब होगा सुपर ओवर

वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला और रोमांचक हो गया है और सुपर ओवर तक पहुंच गया है। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 15 रनों की जरूरत थी बेन स्टोक्स की धमाकेदार बल्लेबाजी के कारण मैच टाई हो गया।


11: 19 PM: प्लंकेट हुए आउट

48वें ओवर में लियाम प्लंकेट 10 रन बनाकर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए। जीत के लिए 9 गेंद में 22 रन चाहिए।


11:15 PM: इंग्लैंड को 12 बोलों में 24 रनों की दरकार

इंग्लैंड को जीत के लिए 12 बोलों में 24 रनों की दरकार हैं।


11: 10 PM: रोमांचक होता जा रहा है फाइनल, इंग्लैंड को 18 बोलों में 34 रनों की जरूरत

लियाम प्लंकेट और बेन स्टोक्स क्रीज पर मौजूद हैं इंग्लैंड को जीत के लिए 18 गेंदों में 34 रनों की जरूरत है।


10: 59 PM: इंग्लैंड को एक और झटका, बटलर को लौटाया पवेलियन

45. 5 ओवर पर इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा और लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर जोस बटलर 59 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड को जीत के लिए 5 ओवर में 46 रनों की जरूरत है।


10:52 PM:  स्टोक्स ने भी पूरे किये 50 रन

बटलर के बाद अब स्टोक्स ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दोनों खिलाड़ियों के बीच 103 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है।


10: 48 PM: बटलर की हाफ सेंचुरी, स्टोक्स भी महज एक रन दूर

जोस बटलर ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। स्टोक्स भी अर्धशतक से महज एक रन दूर हैं।


10: 40 PM: न्यूजीलैंड को विकेट की दरकार

खेल में वापसी के लिए न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को जरूरत है कि इंग्लैंड का विकेट चटकाया जाए।


10: 38 PM: इंग्लैंड को 9 ओवरों में 69 रनों की जरूरत

चार विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड पर आए संकट के बादल को जोस बटलर और बेन स्टोक्स की जोड़ी ने हटा दिया है। अब इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 9 ओवरों में 69 रनों की जरूरत है. जोस बटलर और बेन स्टोक्स क्रीज पर टिके हुए हैं।


10:15 PM: बटलर और स्टोक्स ने संभाली इंग्लैंड की पारी, 60 रन की साझेदारी पूरी

जोस बटलर और बेन स्टोक्स के बीच 60 रन की साझेदारी हो गई है।


09: 42 PM:  इंग्लैंड के 100 रन पूरे

इंग्लैंड की खराब शुरुआत के बाद , 28वें ओवर में 100 रन पूरे हो गए हैं। बल्लेबाजी में वह न्यूजीलैंड के मुकाबले काफी पीछे है। न्यूजीलैंड ने 22वें ओवर में ही 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था।


09: 20 PM:  इंग्लैंड को चौथा झटका, कप्तान मॉर्गन 22 रन बनाकर हुए आउट

कप्तान इयोन मॉर्गन के आउट होने के बाद इंग्लैंड दबाव में है। फर्ग्यूसन ने शानदार साथ लेकर उन्हीं पवेलियन वापस भेजा।


07 :43 इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू

इंग्लैंड की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने क्रीज पर उतरे हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने गेंदबाजी के लिए आए हैं।


06: 12 न्यूजीलैंड को रफ़्तार बढ़ाने की जरूरत

न्यूजीलैंड को रफ़्तार बढ़ाने की जरूरत 38 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 165/4 है। क्रीज पर जिमी नीशाम और टॉम लाथम मौजूद हैं। खिताब पर अपना हक़ जमाने के लिए न्यूजीलैंड को रनों की गति को बढ़ाना होगा, तभी वो 240-250 के टोटल तक पहुंच सकते हैं।


05: 58 रॉस टेलर के रूप में न्यूजीलैंड को चौथा झटका

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को चौथा झटका 141 रन के स्कोर पर दिया। रॉस टेलर 31 बोलों में 15 रन बना कर आउट। मार्क वुड ने पारी के 34वें ओवर में रॉस टेलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया।


05: 37 PM: 31ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 130/3

31 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड ने तीन विकेट गंवा कर 131 रन बना लिए हैं। रॉस टेलर 27 बोलों में 13 रन और टॉम 19 बोलों में 10 रन बना कर खेल रहे हैं।


05:20 PM: न्यूजीलैंड को लगा तीसरा झटका, 77 बोलों पर 55 रन बना कर निकल्स हुए आउट

27वें ओवर की 5वीं गेंद पर प्लंकेट ने हेनरी निकोल्स को 55 रन के निजी स्कोर पर चलता किया

निकल्स ने अपनी इस पारी में 4 चौके लगाए।


05: 14: हेनरी निकल्स की हाफ सेंचुरी

हेनरी निकल्स ने अपनीहाफ सेंचुरी पूरी कर ली है 25. 1 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 111/2 है।


05: 02 PM: न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, प्लंकेट ने लिया विलियम्सन का विकेट

प्लंकेट ने विलियम्सन के रूप में न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया है। केन विलियम्सन 53 बोलों 30 रन बनाकर आउट।


4: 07 PM: निकल्स 15 और केन 2 रन के साथ क्रीज पर मौजूद

11 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 40/1


4: 02 PM: 10 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 33/1

न्यूजीलैंड ने 10 ओवरों में 33 रन बना लिए हैं। कप्तान केन विलियम्सन और निकल्स अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं।


3: 50 PM: सात ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 29/1

न्यूजीलैंड ने एक विकेट गंवा कर में 29 रन बना लिए हैं। क्रीज पर केन विलियम्सन और हेनरी निकल्स मौजूद हैं।


3: 45 PM: गुप्टिल के रूप में न्यूजीलैंड ने गंवाया अपना पहला विकेट

न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका,  क्रिस वोक्स ने लिया गुप्टिल का विकेट। केन विलियम्सन नए बल्लेबाज।


3: 35 PM: चार ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 22/0

चार ओवरों के बाद  न्यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट गवाए 22 रन बना लिए हैं।


3: 15 PM: न्यूजीलैंड ने शुरू की बैटिंग

मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकल्स ने किया मैच का आगाज़। क्रिस वोक्स ने किया पहला ओवर।


2:50 PM: न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का किया फैसला

न्यूजीलैंड ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।


England vs New Zealand Final: दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टॉ, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

न्यूजीलैंड: हेनरी निकल्स, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन(कप्तान) , रॉस टेलर, जेम्स नीशम, टॉम लाथम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सैंटनर।


कब और कहां होगा England vs New Zealand Final मैच?

वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच आज (14 जुलाई) ग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लंदन के लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

किस समय शुरू होगा मैच?

आज यानी 14 जुलाई को भारतीय समयानुसार यह मैच 3:00 बजे खेला जाएगा। वहीं, लोकल टाइम के अनुसार सुबह 10.30 बजे और जीएमटी अनुसार सुबह 09.30 बजे खेला जाएगा।

कहां देखें England vs New Zealand Final का लाइव टेलिकास्ट?

इंग्लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्‍ड कप फाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण स्‍टार नेटवर्क (Star Network) पर किया जाएगा। इस मैच को स्‍टार नेटवर्क के हिंदी और अंग्रेजी चैनलों पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग हॉस्‍टस्‍टार (Hotstar) पर भी देखी जा सकती है।


लॉर्डस में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड

  • इंग्लैंड ने यहां 54 वनडे खेले, जिनमें से 24 जीते, 27 हारे, 2 टाई, वहीं एक में नतीजा नहीं आया।
  • न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर 5 वनडे खेले,जिनमें से 3 जीते, 1 हारा और 1 मैच बेनतीजा रहा।
  • एक दूसरे के खिलाफ इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने लॉर्डस में कुल 3 मैच खेलें हैं, जिनमें से दो न्यूजीलैंड ने जीते, एक बेनतीजा रहा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)