अलीगढ़: इलाज के दौरान मुंह में ब्लास्ट के बाद आग लगने से महिला की मौत, जानिए क्या है पूरा मामला

  • Follow Newsd Hindi On  
अलीगढ़: इलाज के दौरान मुंह में ब्लास्ट के बाद आग लगने से महिला की मौत, जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक बेहद चौकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने लोगों के साथ- साथ डॉक्टर्स को भी हैरत में डाल दिया। जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान महिला के मुंह में जोरदार विस्फोट के साथ आग लग गई और धुआं निकलने लगा। जिसके बाद महिला की मौत हो गई।

दरअसल, अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के कस्बा जलाली के मोहल्ला नसीर की निवासी 40 वर्षीय शीला देवी के साथ बुधवार को यह पूरा हादसा हुआ। शीला सुबह अपनी ननंद के घर जाने के लिए निकली थी। उसकी ननंद का घर आलमपुर सुबकरा गांव में था। वहां पहुंच कर शीला जमीन पर गिर गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस के पहुंचने पर हड़बड़ी में शीला को एएमयू के जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया।


अस्पताल में डॉक्टर्स ने यह सोच कर महिला का इलाज शुरू कर दिया कि उसने किसी विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया है। लेकिन इलाज के दौरान महिला के मुंह में विस्फोट हो गया। यह देख डॉक्टर्स टीम ने इलाज रोक दिया तभी मुंह में आग लगने के बाद महिला की मौत हो गई।

महिला का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने बताया कि ऐसी घटना पहली बार उनके सामने घटी है। हॉस्पिटल के इमरजेंसी वॉर्ड के एसीएमओ राहुल कुमार ने बताया कि ‘विषाक्त पदार्थ के सेवन से महिला की गंभीर अवस्था को देखते हुए तुरंत उपचार शुरू कर उसके पेट से विषाक्त पदार्थ निकालने के लिए नली डाली गई तो कुछ देर बाद अचानक महिला के मुंह में विस्फोट के साथ आग और धुंआ निकलने लगा। इससे डॉक्टरों की टीम हैरानी में पड़ गई। हालांकि, विस्फोट और आग निकलने पर महिला का मुंह नहीं झुलसा लेकिन कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई।’

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सीएमओ अंजर जैदी का कहना है, ‘पॉयजनिंग की यह घटना उनके मेडिकल कार्यकाल में पहली घटना है। उन्होंने कहा कि ‘इसका विडियो शोध और स्टडी के लिए यूट्यूब और अन्य सोशल साइटों पर भी डाला जाएगा।’


वहीँ पूरे मामले पर बात करते हुए सब इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी का कहना है कि ‘महिला बेहोश अवस्था में मिली थी। पूरी सम्भावना है कि उसने गांव में घुसने से पहले ही विषाक्त पदार्थ खा लिया होगा।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)