बॉयफ्रेंड के कहने पर महिला ने अंडरगार्मेंट की जेब में छिपाया ‘सोने का पेस्‍ट’, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई

  • Follow Newsd Hindi On  

जयपुर एयरपोर्ट(Jaipur Airport) पर कस्टम विभाग ने एक महिला यात्री को अवैध तरीके से सोना (Gold) लाते पकड़ा है। सोने को गलाने के बाद पेस्ट में तब्दील करके लाए गए इस सोने का वजन 592 ग्राम है। इसकी बाजार कीमत लगभग 30 लाख रुपए है। साल 2021 में 12 दिन के अंदर ये दूसरी कार्रवाई है, जब कस्टम ने गैर कानूनी तरीके से सोना लाते पैसेंजर को पकड़ा है।

कस्टम विभाग के कमिश्नर सुभाष अग्रवाल के निर्देशन में असिस्टेंट कमिश्नर एम.एल. शेरा ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि आज दिन में शारजाह से जयपुर पहुंची फ्लाइट में मुंबई की रहने वाली 44 साल की इस महिला ने अपने अंडरगारमेंट में बनी एक गुप्त जेब में ये सोना छिपा रखा था।


मिला 343 ग्राम सोना

कस्टम क्लीयरेंस की जांच में शक होने पर जब पड़ताल की तो महिला के पास से प्लास्टिक बैग में सोने का पेस्ट मिला। उस समय इसका वजन लगभग 637 ग्राम था, लेकिन बाद में जब इस पेस्ट को प्रोसेस करके गोल्डबार में तब्दील किया तो कचरा अलग निकलने के बाद शुद्ध सोना करीब 592 ग्राम निकला, जिसका बाजार मूल्य लगभग 30 लाख 5 हजार रुपए आंका गया। इससे पहले कस्टम विभाग ने एक जनवरी को एक युवक को 17.62 लाख रुपए मूल्य का 343 ग्राम सोना लाते हुए पकड़ा था।

बॉयफ्रेंड ने दिया था पैकेट, उसी ने उठाया फ्लाइट का खर्चा

कस्टम अधिकारियों ने सोना बरामद होने के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया है। असिस्टेंट कमिश्नर एम.एल. शेरा ने बताया कि 20 लाख रुपए से ज्यादा कीमत का सोना गैरकानूनी तरीके से लाते हुए पकड़े जाने पर गिरफ्तारी की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में महिला ने बताया है कि ये पैकेट उसे दुबई में रह रहे बॉयफ्रेंड ने दिया था। उसी ने उसके आने-जाने का खर्चा भी वहन किया। पैकेट देते समय कहा था कि जयपुर एयरपोर्ट के बाहर एक व्यक्ति मिलेगा, जो तुम्हें पहचान लेगा और पैकेट ले लेगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)