GDP: विश्व बैंक की रिपोर्ट से लगा झटका, भारतीय अर्थव्यवस्था 2 पायदान फिसलकर 7वें नंबर पर आई

  • Follow Newsd Hindi On  
GDP: विश्व बैंक की रिपोर्ट से लगा झटका, भारतीय अर्थव्यवस्था 2 नंबर फिसलकर 7वें नंबर पर आई

जीडीपी की वैश्विक रैंकिंग में भारतीय अर्थव्यवस्था फिसलकर सातवें नंबर पर आ गई है। वर्ल्ड बैंक ने जीडीपी के आधार पर देशों की 2018 की रैंकिंग गुरुवार को जारी की। 2017 में भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ 5वां स्थान हासिल किया था। लेकिन, 2018 में ब्रिटेन और फ्रांस से पीछे हो गया। 20.5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के साथ अमेरिका टॉप पर है।

अमेरिकी अर्थव्यवस्था 20.5 ट्रिलियन डॉलर के साथ टॉप पर

जीडीपी के मामले में अमेरिकी अर्थव्यवस्था टॉप पर बनी हुई है। कारोबारी साल 2018 में यूएस की जीडीपी 20.5 ट्रिलियन डॉलर रही। अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर चीन है। इस दौरान चीन की जीडीपी 13.6 ट्रिलियन डॉलर रही। 5 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ जापान तीसरे नंबर पर है। ब्रिटेन और फ्रांस 2.8 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ इस लिस्ट में पांचवें और छटे पायदान पर हैं, जबकि भारत की जीडीपी 2.7 ट्रिलियन डॉलर दर्ज की गई है।


2017 में भारत बना था पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनमी

वित्त वर्ष 2017 में भारतीय अर्थव्यवस्था की जीडीपी 2.65 ट्रिलियन डॉलर थी, जिसने एशिया की तीसरी सबसे बड़ी उभरती इकॉनमी को विश्व की पांचवी सबसे बड़ी इकॉनमी बना दिया था। उस दौरान ब्रिटेन की जीडीपी 2.64 ट्रिलियन डॉलर और फ्रांस की 2.5 ट्रिलियन डॉलर थी।

धीमी ग्रोथ और रुपये का कमजोर होना मुख्य वजह

वहीं अर्थशास्त्रियों का कहना है कि वित्त वर्ष 2018 में भारतीय अर्थव्यवस्था के फिसलकर सातवें स्थान पर पहुंचने का मुख्य कारण रुपये के स्तर पर उतार-चढ़ाव और धीमी ग्रोथ है। इंडिया रेटिंग्स ऐंड रीसर्च में चीफ इकनॉमिस्ट देवेंद्र पंत ने कहा, ‘2017 में रुपया डॉलर के मुकाबले काफी मजबूत हुआ था लेकिन 2018 में इसमें कमजोरी दर्ज की गई। लिहाजा, जीडीपी रैंकिंग में फिसलने के पीछे कमजोर रुपया और ग्रोथ में सुस्ती रहे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)