IND vs PAK: भारत-पाक मैच को लेकर सट्टा बाजार गुलज़ार, लगे 1500 करोड़ से ज्यादा के दांव

  • Follow Newsd Hindi On  
IND vs PAK: भारत-पाक मैच को लेकर सट्टा बाजार गुलज़ार, लगे 1500 करोड़ से ज्यादा के दांव

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप-2019  (World Cup 2019) में भारत और पाकिस्तान का मैच (India vs Pakistan) रविवार 16 जून को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में तो जबरदस्त उत्साह है ही, सट्टा बाजार भी गुलज़ार है। मीडिया खबरों के अनुसार, भारत-पाक मैच (IND vs PAK) पर सट्टा बाजार 1500 करोड़ के पार चला गया है। फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा और गुड़गांव जैसे दिल्ली से सटे इलाकों में सट्टेबाजों का नेटवर्क बहुत मजबूत माना जाता है।

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बेस प्राइस तय है। उदाहरण के तौर पर जसप्रीत बुमराह के लिए 15 रुपये और मोहम्मद आमिर के लिए 6 रुपये। बल्लेबाजों पर भी दांव लगाए गए हैं कि कौन अर्धशतक जमाएगा और कौन शतक। मसलन, भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा और पाकिस्तान के लिए बाबर आजम तथा फखर जमां के ऊपर जमकर दांव लगे हैं।


भारत की जीत पर 60 फीसदी दांव

पुलिस के सूत्रों का कहना है कि सट्टा बाजार में भारत का पलड़ा भारी है। वहीं, सट्टा सिर्फ मैच के नतीजे पर ही नहीं, बल्कि एक-एक ओवर, एक-एक गेंद, कौन कितने रन बनाएगा, कौन कितने विकेट लेगा इस पर भी लगा हुआ है। एक सट्टेबाज ने आईएएनएस से कहा कि आईपीएल मैच की तरह इस वर्ल्ड कप में भी कॉलेज के छात्र, व्यवसायी, होटल के मालिक, क्रिकेट प्रशंसक, व्यापारी, कॉरपोरेट महिलाएं, हवाला कारोबारी, हमारे साथ हैं। 60 प्रतिशत से ज्यादा दांव भारत की जीत पर हैं।

दिल्ली में पुलिस मुस्तैद

दिल्ली पुलिस के उपायुक्त मधुर वर्मा ने आईएएनएस से कहा कि रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर हमारी सट्टेबाजों पर पैनी नजर है। हम हर तरीके से उन्हें देख रहे हैं। हम पांच सितारा होटलों, गेस्ट हाउस, खासकर करोल बाग और पुरानी दिल्ली के इलाके की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, क्योंकि ये इलाके बड़े सट्टेबाजों की निगाह में रहते हैं। इन सट्टेबाजों का नेटवर्क काफी मजबूत होता है। इन्हें पकड़ पाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन हम अपना काम कर रहे हैं। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पहले पुलिस ने उत्तरी दिल्ली से कुछ बड़े सट्टेबाजों को पकड़ा था, जिनके पास इंटरनेट सॉफ्टवेयर था जो सट्टेबाजी के लिए फोन से जुड़ा हुआ था।


IND vs PAK: मैनचेस्टर में आज क्या है मौसम का मिजाज, पढ़ें पूर्वानुमान


World Cup 2019: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, कब, कहां और कैसे देखें मैच

विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रहा है भारत, पढ़ें 1992 विश्व कप से लेकर अबतक की कहानी

2011 विश्व कप जीत के बाद, 2003 पाकिस्तान का मैच यादगार : सचिन

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)