World Cup 2019: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, कब, कहां और कैसे देखें मैच

  • Follow Newsd Hindi On  
World Cup 2019: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, कब-कहां-कैसे देखें मैच

नई दिल्ली। आज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup 2019) का 22वां मैच दो चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच खेला जाएगा। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान में होने वाले मुकाबले में भारत और पाकिस्तान  (IND vs PAK) की टीम विश्व कप (World Cup) के इतिहास में 7वीं बार भिड़ेंगी। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले का इंतजार क्रिकेट जगत को शिद्दत से रहता है।

अगर विश्व कप में इन दोनों टीमों की बात की जाए तो भारत कभी भी इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से हारा नहीं है। 1992 से लेकर 2015 विश्व कप तक दोनों टीमें छह बार आमने-सामने हो चुकी हैं लेकिन पाकिस्तान कभी भी जीत नहीं पाया है। इस रिकार्ड से जरूर भारत को आत्मविश्वास मिलेगा।


इस वर्ल्ड कप में अब तक टीम इंडिया (Team India) ने अपने दो मैच जीते और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच बेनतीजा रहा है। वहीं पाकिस्तान (Pakistan) को खेले गए 4 मुकाबलों में 1 में जीत, दो में हार और एक मैच बेनतीजा रहा है। अंक तालिका में भारत जहां चौथे स्थान पर है वहीं पाकिस्तान की टीम नौवें स्थान पर मौजूद है।

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में भी बारिश की आशंका है। मौसम के पूर्वानुमान में रविवार को होने वाले इस मैच में बारिश बाधा डाल सकती है।

IND vs PAK मैच से जुड़ी सभी जानकारी:

भारत (Ind) और पाकिस्तान (Pak) के बीच आईसीसी क्रिकेट ICC World Cup का मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत (Ind) और पाकिस्तान (Pak) के बीच ICC World Cup 2019 का मुकाबला 16 जून 2019 रविवार को खेला जाएगा।


भारत (Ind) और पाकिस्तान (Pak) के बीच ICC World Cup 2019 का मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत (Ind) और पाकिस्तान (Pak) के बीच ICC World Cup 2019 का मुकाबला ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

भारत (Ind) और पाकिस्तान (Pak) के बीच ICC World Cup 2019 का मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
भारत (Ind) और पाकिस्तान (Pak) के बीच ICC World Cup 2019 का मुकाबला भारतीय (IST) समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा।

भारत (Ind) और पाकिस्तान (Pak) के बीच ICC World Cup 2019 का स्कोर और लाइव अपडेट आप कहां देख सकते हैं?
भारत (Ind) और पाकिस्तान (Pak) के बीच ICC World Cup 2019 का स्कोर और लाइव अपडेट आप नवभारतटाइम्स डॉट कॉम पर देख सकते हैं।

भारत संभावित एकादश

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान संभावित एकदाश

इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), शोएब मलिक, आसिफ अली, हसन अली, वहाब रियाज, शादाब खान, मोहम्मद आमिर


विश्व कप 2019: इंतजार की घड़ियाँ खत्म, भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज

विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रहा है भारत, पढ़ें 1992 विश्व कप से लेकर अबतक की कहानी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)