IND VS NZ: बारिश ने डाला खेल में खलल, रिजर्व डे को भी नहीं हुआ मैच तो ऐसे निकलेगा नतीजा

  • Follow Newsd Hindi On  
IND VS NZ: बारिश ने डाला खेल में खलल, ऐसे निकलेगा मैच का नतीजा

IND VS NZ: मैनचेस्टर में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश ने विघ्न डाल दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही न्यूजीलैंड की पारी के 47 ओवर की पहली गेंद के बाद बारिश बाधा बनकर आई। ऐसे में इंडियन क्रिकेट फैंस को इस बात की चिंता सता रही है कि यूँ ही बारिश होती रही तो इस अहम मैच का नतीजा कैसे निकलेगा। क्या टीम इंडिया को बल्लेबाजी का मौका मिलेगा? क्या DLS Method लागू होगा? आइये जानते हैं क्या-कुछ हो सकता है:

अगर आज बारिश नहीं थमती है और मैच नहीं होता है तो ऐसे में बुधवार को न्यूजीलैंड को पारी 46.2 ओवर से ही शुरू करनी होगी। यानी कि मैच जहां रुका है वहीं से आगे शुरू होगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि आईसीसी ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल जैसे अहम मुकाबले के लिए रिजर्व डे तय कर रखा है।


पढ़ें: बारिश के कारण मैच रद्द होने पर क्या दर्शकों को वापस मिलते हैं टिकट के पैसे?

हालांकि इस बात की भी चर्चा चल रही है कि अगर आज न्यूजीलैंड की पारी दोबारा शुरू नहीं होती है तो ऐसे में भारत को 46 ओवरों में 237 रन का लक्ष्य मिलेगा। अब ऐसे में प्रश्न ये उठता है कि जब रिजर्व डे रखा गया है तो फिर ओवरों को कम करने की क्या जरूरत है। इसका जवाब ये है कि आईसीसी की कोशिश होगी कि मैच आज ही खत्म हो। रिजर्व डे को आखिरी विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।

वहीं अगर रिजर्व डे यानी बुधवार को भी बारिश होती है और मैच शुरू नहीं होता है तो मैच का नतीजा पॉइंट्स के आधार पर निकाला जाएगा। मतलब लीग स्टेज में जिस टीम के ज्यादा पॉइंट थे, उसे फाइनल का टिकट मिलेगा। ऐसे में पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने का फायदा टीम इंडिया को मिलेगा। चूँकि न्यूजीलैंड ने चौथे स्थान पर क्वालीफाई किया है तो इस स्थिति में भारतीय टीम फाइनल में पहुँच जाएगी।



India vs New Zealand LIVE Updates: बारिश ने डाली बाधा, मैच रुका

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)