Earth Day 2021: दुनिया भर में पर्यावरण (Envrionment) के लिहाज से अर्थ डे (World Earth Day) को बहुत ही महत्व दिया जाता है । इसकी अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी सुगबुगाहट एक दो दिन पहले से ही शुरू हो जाती है। हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है। इस साल कोविड-19 (Covid-19) महामारी के प्रकोप के चलते भले ही लग रहा हो कि लोगों का इस पर ध्यान नहीं जाएगा तो ऐसा बिलकुल नहीं है। ऐसे में लोगों में यह कौतूहल भी है कि इस बार वर्ल्ड अर्थ डे (World Earth Day) कैसे मनाया जाएगा।
पिछले कुछ सालों में अर्थ डे मनाने की लोकप्रियता काफी बढ़ी है और साल दर साल जैसे-जैसे जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम सामने आते जा रहे हैं। इसके महत्व पर ज्यादा जोर दिया जाने लगा है। यह दिन एक मौका होता है कि करोड़ों लोग मिल कर पृथ्वी से संबंधित पर्यावरण की चुनौतियों जैसे कि ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण और जैवविविधता संरक्षण के लिए प्रयास करने में और जागरुक हों और इसमें तेजी लाए ।
क्या है साल 2021 की थीम
इस साल कोरोना काल में अर्थडे की थीम पृथ्वी को फिर से अच्छी अवस्था में बहाल करना है इसके लिए इस बार उन प्राकृतिक प्रक्रियाओं और उभरती हुई हरित तकनीकों पर ध्यान दिया जाएगा जो दुनिया के पारिस्थिकी तंत्र को फिर से कायम करने में मददगार साबित होंगे। इस तरह से इस बार की थीम में इस अवधारणा को खारिज किया जा रहा है कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों में केवल प्रकृति को नुकसान पहुंचाने वाली गधिविधियों को कम करना ही काफी होगा।
तीन दिन मनाया जा रहा है इस साल अर्थ डे
अर्थ डे साल 1970 से 22 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस साल इसे तीन के इवेंट के तौर पर मनाया जा रहा है जो 20 से अप्रैल से शुरु हो गया है। इस साल कोविड महामारी के कारण कार्यक्रमों को डिजिटल तौर पर करने की योजना बनाई गई है । कोविड-19 के कारण पर्यावरण की अहमियत पर भी जोर दिया रहा है।
इन विषयों पर रहेगा जोर
इस साल अर्थ डे कार्यक्रमों में जलवायु और पर्यावरण साक्षरता, जलवायु तकनीकों की बहाली, वनीकरण के प्रयासों में तेजी, पुनर्उत्पादन कृषि, समानता और पर्यावरण न्याय, नागरिक विज्ञान, साफ सफाई जैसे मुद्दों पर जोर दिया जाएगा. अर्थडे डॉटओआरजी ने इस बार पृथ्वी के लिहाज से सभी से बदलाव से दूर रहने की अपील की है ।
इंटरनेट पर उपकरण
साल 1990 में अर्थ डे पर्यावरण के आंदोलन की तरह हो गया था । इसमें 192 देशों को 75 हजार से अधिक पार्टनर्स जुड़े हुए हैं । इस बार इसे मनाने के लिए व्हाट्सऐप और स्नैपचैट जैसे मंचों ने कई उपकरण जारी किए हैं । स्नैप चैट पर खेलने के लिए अर्थ डे सर्च करना होगा और एआर लेंस शेयर करना होगा. इसमें बिटमोजी के द्वारा दोस्तों और अपने रिश्तेदारों को बधाई भी दी जा सकती है ।