World Pneumonia Day 2020: बच्चों में ये लक्षण दिखें तो देर न करें, तुरंत जाएं डॉक्टर के पास

  • Follow Newsd Hindi On  
World Pneumonia Day 2020: बच्चों में ये लक्षण दिखें तो देर न करें, तुरंत जाएं डॉक्टर के पास

World Pneumonia Day 2020:  प्रत्येक वर्ष 12 नवंबर को पूरी दुनिया में विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day 2020) मनाया जाता है। निमोनिया के मामले सर्दी के मौसम में ज्यादा आते हैं। पांच साल से कम उम्र के बच्चे इस बीमारी से ज्यादा प्रभावित होते हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, आसानी से उपचार किए जाने योग्य बीमारी निमोनिया से भारत में 2030 तक 17 लाख से अधिक बच्चों के मरने की की आशंका है। विश्व निमोनिया दिवस के मौके पर जारी अध्ययन में पाया गया है कि इस संक्रामक बीमारी के चलते 2030 तक पांच साल से कम उम्र के 1.1 करोड़ बच्चों की मौत होने की आंशका है।


ब्रिटेन की एक गैर सरकारी संगठन ‘सेव द चिल्ड्रन’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस रोग के चलते सबसे अधिक मौतें नाइजीरिया, भारत, पाकिस्तान और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में हो सकती हैं। रिपोर्ट के अनुसार इनमें से एक तिहाई यानी 40 लाख से अधिक मौतें टीकाकरण, उपचार और पोषण की दरों में सुधार के ठोस कदम से आसानी से टाली जा सकती हैं।

यह बच्चों के लिए दुनियाभर में सबसे बड़ी जानलेवा संक्रामक बीमारी है। मलेरिया, दस्त एवं खसरा को मिलाकर जितनी मौतों होती हैं, उससे कहीं ज्यादा अकेले निमोनिया से मौतें होती हैं। वर्ष 2016 में 880,000 बच्चों की इस बीमारी से जान चली गई थी। इसमे से ज्यादातर दो साल से कम उम्र के बच्चे थे।

सेव द चिल्ड्रेन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पॉल रोनाल्ड्स का कहना है कि, ‘यह विश्वास करना काफी मुश्किल है कि हर साल दस लाख बच्चे एक ऐसी बीमारी से मर रहे हैं जिसे हराने के लिए हमारे पास ज्ञान और संसाधन हैं।’


इस अध्ययन के मुताबिक वर्तमान रुझान के हिसाब से 2030 तक इस बीमारी से करीब 10,865,728 बच्चे मौत की मुंह में जायेंगे। सबसे अधिक 1,730,000 बच्चे नाइजीरिया में, 1,710,000 बच्चे भारत में, 706,000 बच्चे पाकिस्तान में और 635,000 बच्चे कांगो में मौत के मुंह समा जायेंगे।

क्या होते हैं निमोनिया के लक्षण

डॉक्टरों के अनुसार, बुखार या जुकाम होने के बाद निमोनिया होता है और यह 10-12 दिन में ठीक हो जाता है। वायरस, बैक्टीरिया व फंगस के अलावा दूसरे संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के कारण निमोनिया होता है। निमोनिया में बुखार के साथ बलगम वाली खांसी, सीने में हल्का दर्द होता है। नवजात व छोटे बच्चों की इम्युनिटी कम होती है इसलिए वे जल्द ही निमोनिया के शिकार हो जाते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)