World Telecom Day 2019: ‘विश्व दूरसंचार दिवस’ और ‘सूचना समाज दिवस’ के पूरे हुए 50 वर्ष

  • Follow Newsd Hindi On  
World Telecom Day 2019: 'विश्व दूरसंचार दिवस' और 'सूचना समाज दिवस' के पूरे हुए 50 वर्ष

आज विश्व दूरसंचार दिवस (World Telecom Day) है। हर वर्ष की 17 मई को यह दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इसी दिन ‘सूचना समाज दिवस’ (Information Society Day) भी मनाया जाता है।  इस वर्ष ‘विश्व दूरसंचार दिवस’ और ‘सूचना समाज दिवस’ के 50 वर्ष पूरे हुए हैं।

आज के आधुनिक दौर में फोन, इंटरनेट, सोशल मीडिया आदि लोगों की बेसिक जरूरतें बन गई हैं। इसके बिना जीवन काफी कठिन लगता है। दुनिया भर में टेलीकम्यूनिकेशन में हुए आविष्कारों ने लोगों के जीवन को कई गुना सरल बना दिया। साथ ही जीवन के स्तर में भी अच्छा खासा विकास किया। विश्व दूरसंचार दिवस पर टेलीकम्यूनिकेशन की इन उपलब्धियों को सराहा जाता है। इस दिन सभी दूरसंचार के क्षेत्र में हुई क्रांति का आभार व्यक्त करते हैं। इसलिए, यह दिन संचार के विकास के लिए समर्पित होता है।


विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस क्यों मनाया जाता है?

दुनिया भर में संचार की जानकारी देने और इसके महत्व के प्रति जागरूकता फैलाने के उदेश्य से ही ‘विश्व दूरसंचार दिवस’ मनाया जाता है ।इसके साथ ही 17 मई को ही ‘सूचना समाज दिवस’ भी मनाया जाता है।

विश्व दूरसंचार दिवस के दिन पूरी दुनिया में लोगों को मौलिक मानवाधिकारों के आधार पर एकत्रित करके समावेशी और विकास उन्मुख सूचना समाज बनाने का प्रयास किया जाता हैं। इसके साथ ही इस अवसर पर जीवन में संचार के महत्त्व को समझाने की कोशिश की जाती है। इस दिन दुनिया भर में प्रौद्योगिकियों के विकास के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाता है।


विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य इंटरनेट, अन्य सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों (ICT) का उपयोग करने की जागरूकता को बढ़ाना तथा समाज और अर्थव्यवस्था में लाना और डिजिटल विभाजन को कम करना है।

क्या होता है दूरसंचार?

जब दूरसंचार दिवस मानाने की बात आ रही है तो क्या आपको पता है कि दूरसंचार (Telecommunications) क्या होता है? असल में यह एक संचार है जो केबल, टेलीग्राफ या प्रसारण द्वारा किसी दूरी से किया जाता है। आसान शब्दों में कहें तो यह सिग्नल, संदेश, शब्द, लेखन, छवियों और ध्वनियों या किसी भी प्रकार की जानकारी का संचार है।

इसके लिए प्रौद्योगिकी (Technology) अति आवश्यक है। प्रौद्योगिकी के बिना संचार प्रतिभागियों के बीच दूरसंचार संभव नहीं है। संचार का मतलब सूचना विनिमय को सामाजिक प्रक्रिया होता है। अब क्योंकि इसमें विभिन्न प्रौद्योगिकियां शामिल हैं, इसलिए बहुसंख्यक रूप में दूरसंचार का उपयोग किया जाता है।

विश्व दूरसंचार दिवस और सूचना समाज दिवस का इतिहास

अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union, ITU) की स्थापना 17 मई, 1865 को हुई थी। इसलिए हर वर्ष 17 मई को ‘विश्व दूरसंचार दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

पहला विश्व दूरसंचार दिवस 17 मई 1969 को मनाया गया।  ITU की स्थापना और 1865 में पहले अंतर्राष्ट्रीय टेलीग्राफ कन्वेंशन पर हस्ताक्षर करने के लिए यह 1973 में Malaga-Torremolinos में Plenipotentiary सम्मेलन द्वारा स्थापित किया गया था। सूचना समाज पर विश्व शिखर सम्मेलन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को 17 मई को विश्व सूचना समाज दिवस के रूप में घोषित करने के लिए 2005 में आमंत्रित किया। जिसके बाद साल 2006 से इस दिन ‘विश्व दूरसंचार दिवस’ के साथ ‘विश्व सूचना समाज दिवस’ मनाया जाने लगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)