Masik Shivratri 2020: मासिक शिवरात्रि पूजन आज, इस विधि से करें भगवान शिव की पूजा

  • Follow Newsd Hindi On  
Worship Lord Shiva with this method on monthly Shivaratri Pujan

Masik Shivratri 2020: आज मासिक शिवरात्रि है। आज के दिन भक्त भगवान शिव की पूजा कर व्रत रखते है। हर सोमवार को भगवान शिव का दिन माना जाता है और भगवान शिव की पूजा की जाती है। ऐसे में सोमवार को शिवरात्रि पड़ने से इसे भी काफी शुभ माना जा रहा है।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मासिक शिवरात्रि के दिन शिव की विधि-विधान से पूजा करने और व्रत रखने वालों जातकों पर भगवान की कृपा बनी रहती है और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यह भी माना जाता है कि यदि अववाहित कन्याएं इस व्रत को पूरी श्रद्धा के साथ करती हैं तो उन्हें सुयोग्य और इच्छित जीवनसाथी की प्राप्ति होती है।


शिव पुराण के अनुसार, विवाह संबंधी किसी भी अड़चन को दूर करने के लिए मासिक शिवरात्रि व्रत का प्रभाव काफी सकारात्मक होता है। इसलिए इस दिन का महत्व और बढ़ जाता है। अववाहित कन्याएं अगर इस व्रत को पूरी श्रद्धा के साथ करती हैं तो उन्हें मनपसंद जीवनसाथी की प्राप्ति होती है।

मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त-

मासिक शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त आज 17 अगस्त की रात 12 बजकर 4 मिनट से लेकर 18 अगस्त को 12 बजकर 48 मिनट तक है।


मासिक शिवरात्रि पर इस विधि से करें भगवान शिव की पूजा-

– मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद साफ कपड़े धारण करें।

-शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें।

-रुद्राभिषेक में शिवलिंग पर गाय का दूध, बेलपत्र, धतूरा और श्रीफल आदि चढ़ाएं।

-भगवान शिव को धूप, अगरबत्ती, दीप, फल और फूल अर्पित करें।

-शिव पुराण या शिव चालीसा का पाठ करें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)