Xiaomi ने पेश किया Mi Air Charge, बिना टच किए फोन कर सकेंगे चार्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली. चाइनीज़ स्मार्टफोन मेकर कंपनी शियोमी (Xiaomi) ने ‘रिमोट चार्जिंग’ टेक्नोलॉजी Mi Air Charge को लेकर एक खास जानकारी दी है। Mi Air Charge एक रिमोट चार्जिंग (remote charging technology) टेक्नोलॉजी है, जो कि बिना वायर के हवा में ही मल्टीपल डिवाइस (Multiple devices) को एक साथ चार्ज कर सकेगी। इसका मतलब कि यूज़र्स को अपनी डिवाइस को केबल (cable) से या फिर वायरलेस चार्जिंग (wireless charging) स्टैंड पर रखने की ज़रूरत नहीं होगी।

अगर आपको भी ये नहीं समझ में आ रहा है कि ये कैसे होगा, तो आइए हम आपको बताते हैं। शियोमी ने एक ब्लॉग पोस्ट किया है जिसमें बताया है कि इसका ट्रांसमीटर काफी बड़ा है। ये आपकी घर में रखे हुए साइड टेबल जितना बड़ा होता है। ये ट्रांसमीटर स्मार्टफोन के लिए 5W वायरलैस चार्जिंग उपलब्ध कराने में सक्षम है।


इस चार्जिंग का Qi स्टैंटर्ड से कोई लेना-देना नहीं है। इसके लिए स्मार्टफोन को मीनिट्यूराइज्ड एंटीना एरे जिसमें बिल्ट-इन बेकन एंटीना और रीसिविंग एंटीना एरे, के साथ तैयार या आउटफिटेड किया जाएगा। स्मार्टफोन में 14 एंटीना होने चाहिए जो मिलीमीटर वेब सिग्नल को कनवर्ट कर सके।  इस सिग्नल को रेटिफायर सर्किट के ज़रिए इलेक्ट्रिक एनर्जी में कनवर्ट किया जाएगा।

 


कंपनी ने फिलहाल इस टेक्नोलॉजी को कॉन्सैप्ट के तौर पर पेश किया है। शियोमी ने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए जानकारी दी है कि इस साल इसे किसी भी प्रोडक्ट में नहीं दिया जाएगा। फिलहाल ये भी कंफर्म नहीं है कि नई वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के लिए कंपनी ने किसी रेगुलेटरी अप्रूवल के लिए आवेदन दिया है या नहीं।

अभी ये भी पुष्टि नहीं की गई है कि कंपनी ने टेक्नोलॉजी का हेल्थ रिक्स टेस्ट किया है या नहीं। Xiaomi ने एक टीज़र के ज़रिए बताया है कि Mi Air Charge टेक्नोलॉजी स्मार्टवॉच, फिटनेस बैंड्स और बाकी वियरेबल्स के साथ कंपेटिबल होंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)