Xiaomi Mi 10T Lite: भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है शाओमी Mi 10T लाइट, मिला ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन

  • Follow Newsd Hindi On  
Xiaomi Mi 10T Lite: भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है शाओमी Mi 10T लाइट, मिला ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन

Xiaomi Mi 10T Lite: पिछले हफ्ते शाओमी (Xiaomi) ने यूरोपीय बाजारों में शाओमी Mi 10T (Xiaomi Mi 10T) श्रृंखला की घोषणा की। इसके लॉन्च के तुरंत बाद Xiaomi India के प्रबंध निदेशक ने एक ट्वीट के जरिए इसका एक टीजर शेयर किया। इस ट्वीट से Mi 10T श्रृंखला के भारत में आगमन का अंदाजा लगाया जा सकता है।

टीजर में Mi 10T और Mi 10T Pro के लिए हैशटैग दिया गया है। लेकिन इसमें Mi 10T लाइट का जिंक्र कहीं नहीं है। ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन मिलने के बाद इसके कयास और तेज हो गए हैं। हालांकि कुछ दिन पहले यूजर्स के मूड को चेक करने के लिए शाओमी इंडिया के मैनेजिंग एडिटर मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर एक वोटिंग कराई थी।


वोटिंग में उन्होंने यूजर्स से पूछा कि क्या Mi 10T को भारत में लॉन्च होना चाहिए या नहीं? इसके जवाब में 80 प्रतिशत Mi फैंस ने कहा कि वे चाहते हैं कि Mi 10T सीरीज को भारत में भी लॉन्च किया जाए।

शाओमी Mi 10T लाइट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

-6.67-inch IPS LCD screen (punch-hole design)

-full HD+ resolution and 120Hz refresh rate support

-MIUI 12 flavored Android 10 OS

-Snapdragon 750G chipset

-6 GB of LPPDR4x RAM

-128 GB of UFS 2.1 / UFS 2.2 storage

-microSD card slot for additional storage

-16-megapixel selfie camera

-rear features a quad-camera system

-120-degree ultrawide lens

-2-megapixel macro lens

-2-megapixel depth sensor

-4,820mAh battery (33W fast charging)

-5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.1, dual-frequency GPS, USB-C, IR blaster, NFC, stereo speakers, and a 3.5mm audio jack

-Rs 23,950 (6GB RAM + 64 GB)

-Rs 28,250 (6 GB RAM + 128 GB)

-colour (Atlantic Blue, Pearly Gray, and Rose Gold Bleach)

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)